T20 World Cup: रद्द हो जायेगा भारत-पाकिस्तान का मैच! केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही ये बात

T20 World Cup: आतंकवादी हमले में मारे गये गोलगप्पा बेचने वाले बांका के अरविंद कुमार साह के पिता ने मांग की है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2021 6:00 PM

टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये खूनी खेल खेल रहा है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बिहार और उत्तर प्रदेश के दो लोगों की आतंकवादी हमले में हुई मौत के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग उठी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के संबंध ठीक नहीं हैं, तो मैच भी नहीं होना चाहिए.

आतंकवादी हमले में मारे गये गोलगप्पा बेचने वाले बांका के अरविंद कुमार साह के पिता ने मांग की है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाये. अरविंद के पिता ने केंद्र सरकार से 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जब दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं हैं, तो मैच को रद्द करने पर विचार किया जाना चाहिए.

वहीं, पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने भी मांग की है कि जब तक पाकिस्तान, भारत में आतंकवाद फैला रहा है, तब तक उसके साथ कोई मैच नहीं खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान पड़ोसी की तरह व्यवहार नहीं कर रहा. पाकिस्तान की वजह से हमें हथियार पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है. इसकी वजह से हम शिक्षा पर ज्यादा खर्च नहीं कर पाते. गांवों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने पर जोर नहीं दे पाते.

Also Read: Jammu Kashmir Encounter: मुठभेड़ में 13 आतंकवादी मारे गये, श्रीनगर शहर में 5 में से 3 आतंकी हलाक

परगट सिंह ने यह भी कहा कि जब सीमा पर तनाव बने हुए हैं, तो हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ी चीज है. इंसानियत कायम रखने के लिए सीमा पर शांति बेहद जरूरी है. हमें ऐसा काम करना होगा, ताकि सीमा पर शांति बनी रहे. बार-बार जो तनाव उत्पन्न हो रहे हैं, यह गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे 9 जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से मारे गये और दूसरी तरफ हमारी टीम पाकिस्तान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जाये, इसे एक साथ नहीं देख सकते.

ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान की 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होना है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. अक्टूबर में आधा दर्जन से अधिक आम लोग आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो चुके हैं. ये सभी गैर-कश्मीरी हैं. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. 10 दिन में 9 मुठभेड़ में 13 आतंकवादियों को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया. पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की वजह लोगों में पड़ोसी देश के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version