Indian Railway Updates: 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट यहां

Indian Railway news today/ cancelled train list : जिन लोगों ने आठ से 11 सितंबर के बीच यात्रा की योजना बनाई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही ट्रेन के समय और मार्गों की जांच कर लें. जानें रेलवे ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | September 3, 2023 10:00 AM
undefined
Indian railway updates: 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट यहां 6

जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बीच उत्तर रेलवे ने 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनका परिचालन दिल्ली में नौ-दस सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के कारण प्रभावित रहेगा. इस बाबत एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी परामर्श के मद्देनजर इन ट्रेन को आठ से 11 सितंबर के बीच या तो रद्द कर दिया गया है या फिर इनके मार्ग या गंतव्य स्थान में परिवर्तन करने का काम किया गया है.

Indian railway updates: 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट यहां 7

बयान के मुताबिक, यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए जम्मूतवी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, वाराणसी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस सहित 70 ट्रेन के रुकने के लिए अतिरिक्त स्टेशन निर्धारित किये गये हैं.

Indian railway updates: 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट यहां 8

बयान पर गौर करें तो, 36 ट्रेन के प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन को बदल दिया गया है. इसमें बताया गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन ट्रेन दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.

Indian railway updates: 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट यहां 9

रेलवे के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने उक्त अवधि में यात्रा की योजना बनाई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही ट्रेन के समय और मार्गों की जांच कर लें.

Indian railway updates: 300 से अधिक इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट यहां 10

भारत इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधित्व कर रहा है. ऐसे में आगामी 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में इसका आयोजन होगा. शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियों का अधिकारी लगातार जायजा ले रहे है. साथ ही पूरी राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आपको बता दें कि इस दौरान दिल्ली के स्कूल और कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

Next Article

Exit mobile version