14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAPF: बीएसएफ में सबसे कम तो सीआईएसएफ में सबसे अधिक पद हैं रिक्त

CAPF: सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, प्रमुख इमारतों और संस्थानों की सुरक्षा केंद्रीय अर्धसैनिक बल करते हैं. गृह मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय अर्धसैनिक बल में कुल 9.1 फीसदी पद रिक्त है. जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में रिक्त पदों की संख्या 18.7 फीसदी है.

CAPF: आंतरिक सुरक्षा के लिए देश में 6 केंद्रीय अर्धसैनिक बल है. सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, प्रमुख इमारतों और संस्थानों की सुरक्षा केंद्रीय अर्धसैनिक बल करते हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले अर्धसैनिक बलों में सबसे अधिक जवानों की कमी का सामना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर रहा है. यह बल संवेदनशील औद्योगिक इकाईयों के साथ ही देश के एयरपोर्ट और प्रमुख इमारतों की सुरक्षा का दायित्व निभाता है. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए 186924 पद स्वीकृत हैं और मौजूदा समय में 151925 पद भरे हुए है. यानि इस बल में 18.7 फीसदी पद रिक्त हैं. जबकि केंद्रीय अर्धसैनिक बल में कुल 9.1 फीसदी रिक्तियां हैं. अन्य केंद्रीय बलों के मुकाबले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में दोगुने पद खाली पड़े हैं.

किस बल में कितने पद हैं खाली

केंद्रीय अर्धसैनिक बल के कुल 1045751 पद स्वीकृत है और मौजूदा समय में 950118 पद भरे हुए है. गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय अर्धसैनिक बल में 95683 पद रिक्त हैं, जिसमें से 64091 पद की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में सबसे बडा बल सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) है. सीआरपीएफ में कुल 330851 पद स्वीकृत है, जिसमें 298033 पद भरे हुए है. मौजूदा समय में सीआरपीएफ में 9.9 फीसदी पद रिक्त हैं. वहीं चीन सीमा की सुरक्षा में तैनात भारतीय- तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के कुल 98858 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 90 हजार पद भरे हुए हैं और इस बल में 8.9 फीसदी पद रिक्त हैं. नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) में कुल 97774 स्वीकृत पद में से 91922 पद भरे हुए है, जबकि म्यांमार और आंतरिक सुरक्षा के लिए काम करने वाले असम राइफल में कुल 65536 स्वीकृत पद में से 62575 पद भरे हुए है. इस प्रकार एसएसबी में 5.9 फीसदी और असम राइफल्स में 4.5 फीसदी पद रिक्त हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) का कुल स्वीकृत पद 265808 है, जिसमें 255663 पर भरे हुए हैं. अर्धसैनिक बलों में सबसे कम 4.5 फीसदी रिक्ति बीएसएफ में हैं. 

रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया है जारी

गृह मंत्रालय के अनुसार अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 67345 लोगों को नियुक्त किया गया और 64091 की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.रिक्त पदों को भरने के लिए मंत्रालय ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. ताकि जनरल डयूटी जवानों की नियुक्ति सालाना हो सके. सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बल में नियुक्ति के लिए समन्वय बनाने के लिए एक नोडल फोर्स की तैनाती की गयी है. साथ ही नॉन जनरल डयूटी के लिए नियुक्ति करने के लिए सभी अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिया गया कि वे तय समय में रिक्त पदों पर नियुक्ति करें. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें