Punjab : ‘अपने सलाहकारों को काबू में रखें नवजोत सिंह सिद्धू’, अमरिंदर सिंह के बाद मनीष तिवारी कुछ यूं भड़के

Punjab : पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी ने ट्वीट किया,जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थक रुझान है, क्या उन्हें कांग्रेस की पंजाब इकाई का हिस्सा होना चाहिए?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 12:21 PM
an image
  • पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को लेकर मनीष तिवारी ने दी सलाह

  • मनीष तिवारी ने कहा कि आत्ममंथन हो कि क्या ऐसे लोग कांग्रेस में होने चाहिए

  • अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सूबे के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू को उनके सलाहकारों को लेकर कड़ी नसीहत देने का काम किया है. इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भी मामले को लेकर टिप्पणी की है. मनीष तिवारी ने पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर सोमवार को पार्टी नेतृत्व से इस पर आत्ममंथन करने का आग्रह किया कि क्या ऐसे लोगों को पार्टी में होना चाहिए जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका रुझान पाकिस्तान समर्थक है.

मनीष तिवारी ने सिद्धू के दो सलाहकारों प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली की कथित टिप्पणियों को लेकर यह बयान दिया है जिसके बाद राजनीति और गरम हो सकती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी ने ट्वीट किया, मैं कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से आग्रह करता हूं कि इसको लेकर गंभीरता से आत्ममंथन करें कि जो जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते और जिनका स्पष्ट रूप से पाकिस्तान समर्थक रुझान है, क्या उन्हें कांग्रेस की पंजाब इकाई का हिस्सा होना चाहिए? यह उन सभी लोगों का मजाक है जिन्होंने भारत के लिए अपना खून बहाया है…

Also Read: पंजाब के सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को दी चेतावनी, बोले- पंजाब, कश्मीर व पाकिस्तान पर बयान से बचें

प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था. दूसरी तरफ, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी. अमरिंदर सिंह ने इन कथित टिप्पणियों को लेकर रविवार को सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें.

इधर इंदिरा गांधी पर नवजोत सिंह सिद्धू के एडवाइज़र के पोस्ट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि पहले अपने घर को बचाएं फिर दुनिया में शोर मचाएं.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version