महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने की अटकलों के बीच पंजाब के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. आम चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. दरअसल, उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या वो आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ना पसंद करेंगे.
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमरिंदर सिंह! : गौरतलब है कि अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव हो रहा है. बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अमरिंदर सिंह चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है. बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद और कांग्रेस आलाकमान की बेरुखी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
No, it's too soon: BJP leader and former Punjab CM Capt Amarinder Singh when asked if he is wishing to contest the general elections pic.twitter.com/IMflA4B9kT
— ANI (@ANI) February 2, 2023
महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाने की अटकले तेज: गौरतलब है कि मीडिया हलको में यह खबर सुर्खियों पर है कि अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाए जाने की संभावना है. जाहिर है महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पद से हटने की इच्छा जता चुके हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कैप्टन को महाराष्ट्र का नया गवर्नर बनाया जा सकता है. बता दें कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का विलय बीजेपी में कर दिया था.
Also Read: न संभला ब्रिटेन तो बन जाएगा जोशीमठ! समंदर में तैरते नजर आएंगे हजारों घर, जानें कैसे
कैप्टन ने दिया ये जवाब: वहीं, राज्यपाल बनाये जाने की अटकलों पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके किसी ने भी बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि वो पहले ही साफ कर चुके हैं कि पीएम मोदी और पार्टी जहां चाहेगी वो वहां जाने को तैयार हैं.