कल कांग्रेस से अलग होकर नयी पार्टी की घोषणा कर सकते हैं नाराज चल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नयी पार्टी बनायेंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भाजपा के साथ 2022 के चुनाव में सीटों का समझौता कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 6:01 PM
an image

कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार यानी 27 अक्टूबर को नयी पार्टी की घोषणा कर सकते हैं, यह कयास इसलिए लगाये जा रहे हैं क्योंकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नयी पार्टी बनायेंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भाजपा के साथ 2022 के चुनाव में सीटों का समझौता कर सकते हैं.

कैप्टन अमरिंदर द्वारा नयी पार्टी बनाने और कांग्रेसियों के उनके साथ जाने पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि उनके साथ कोई नहीं जाने वाला है. कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ते हैं इंसान से नहीं. उन्होंने किसी पर एहसान किया हो और वे उनके साथ जायें तो बात अलग है.

Also Read: Covaxin को अगले 24 घंटे में मिल सकती है डब्ल्यूएचओ की मंजूरी, दस्तावेजों की हो रही है समीक्षा

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा तब दिया, जब उन्हें यह महसूस होने लगा कि पार्टी में उनसे ज्यादा महत्व नवजोत सिंह सिद्धू को दिया जा रहा है. अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद पार्टी हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया.

पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे समान विचारधारा वाले दलों जैसे कि अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहे सिंह ने कहा है कि जब तक वह अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version