अमित शाह से आज दूसरी बार मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जानें किन मुद्दों पर होगी बात
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज यानी गुरूवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. कैप्टन अमिरंदर सिंह इससे पहले भी शाह से मुलाकात कर चुके हैं. आज उनकी अमित शाह से दूसरी बार मुलाकात है. इस बार कैप्टन के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा.
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज यानी गुरूवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. अमित शाह से कैप्टन तीन कृषि कानूनों को लेकर बात करेंगे. मुलाकात के दौरान कैप्टन के साथ पंजाब के कृषि विशेषज्ञ और कुछ किसान भी शामिल हो रहे हैं. बता दें कैप्टन कृषि कानून और किसानों के चल रहे आंदोलन के बीच समाधान को लेकर वार्ता करेंगे.
समाधान पर होगी चर्चा: पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस मसले का समाधान नहीं निकल सकता. कैप्टन का कहना है कि बातचीत के दौरान ही इसका हल निकल सकता है. कैप्टन का कहना है कि किसान और सरकार दोनों चाहते हैं कि इस समस्या का समाधान हो.
अमित शाह से दूसरी बार कर रहे हैं मुलाकात: गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून को लेकर कैप्टन अमिरंदर सिंह इससे पहले भी शाह से मुलाकात कर चुके हैं. आज उनकी अमित शाह से दूसरी बार मुलाकात है. इस बार कैप्टन के साथ कृषि विशेषज्ञों का एक गैर-राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा.
किसानों के साथ हुई है अधूरी बैठक: वहीं इस मसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि वो इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार और किसानों के बीच जितनी भी बैठक हुई है, उसमें पूरी बात नहीं हो सका है. ऐसे में बैठक के दौरान ही समस्या का कोई समाधान निकल सकता है.
एक साल से प्रदर्शन पर हैं किसान: गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते एक साल से ज्यादा समय से जारी है. दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर किसान धरने पर बैठे हैं. कई बार पुलिस और किसानों के भी झड़पे भी हो चुकी है. सर्दी, बारिश और भीषण गर्मी झेलते हुए किसान अपनी मांग पर अड़े हैं. किसान लगातार तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़ी है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
Posted by: Pritish Sahay