22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी पर कांग्रेस हुई रेस, पार्टी से किया निलंबित

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परिणीत कौर कांग्रेस से निलंबित हो गई है.. कांग्रेस अनुशासन समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में उनसे जवाब मांगा है. कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

पटियाला से कांग्रेस की सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परिणीत कौर को कांग्रेस पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है, साथ ही तीन दिनों के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है की उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.

तारिक अनवर ने दी जानकारी

वहीं मामले की जानकारी देते कांग्रेस के जेनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि, पार्टी को परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की नियमित शिकायतें मिल रही थीं और पार्टी की राज्य इकाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रही थी, जिसके बाद पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है


पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने की थी शिकायत

बताएं की आपके पंजाब चुनाव से पूर्व कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगावती हो जाने के बाद से ही परिणीत कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप लग रहे थे, जिसके बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा की शिकायत पर कांग्रेस आलाकमान ने परिणीत कौर को निलम्बित करने का फैसला ले ही लिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें