पंजाब लोक कांग्रेस के 10 जिलाध्यक्षों और 3 प्रवक्ताओं की सूची जारी, जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
Punjab में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने के इरादे से तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने 10 जिलाध्यक्षों और 3 प्रवक्ताओं की नियुक्ति का एलान किया है.
Punjab Chunav 2022 पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने के इरादे से तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने 10 जिलाध्यक्षों और 3 प्रवक्ताओं की नियुक्ति का एलान किया है. बता दें कि बीते दिनों पंजाब में मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाने की घोषणा की थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब लोक कांग्रेस के प्रभारी महासचिव संगठन कमल सैनी के बताया कि प्रितपाल सिंह बल्लीवाल, प्रिंस खुल्लर और संदीप गोरसी को प्रवक्ता का प्रभार दिया गया है. ये सभी पेशे से वकील भी हैं.
वहीं, पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, लुधियाना शहरी के लिए जगमोहन शर्मा, एसबीएस नगर (नवांशहर) के लिए सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, फरीदकोट के लिए संदीप सिंह बराड़, बठिंडा शहरी के लिए हरिंदर सिंह जौरकियान, बठिंडा ग्रामीण के लिए प्रो भूपिंदर सिंह, फाजिल्का के लिए कैप्टन एमएस बेदी, सतिंदरपाल सिंह साठा को लुधियाना ग्रामीण, मनसा के लिए दास बावा, पटियाला अर्बन के लिए केके मल्होत्रा और संगरूर के लिए नवदीप सिंह मोखा को जिला अध्यक्ष को जिम्मा सौंपा गया है.
संगठन के प्रभारी कमल सैनी ने बताया कि पंजाब के शेष बचे जिलों के लिए अध्यक्षों की नियुक्ति एक से दो दिन में कर दी जाएगी. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व सचिव और प्रवक्ता प्रिंस खुल्लर पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए. पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के वह तीसरे बड़े नेता है, जो कांग्रेस छोड़ कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ चले गए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और खासकर प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के रवैये पर सवाल उठाकर कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.
Also Read: संजय राउत बोले- शरद पवार ने BJP को 25 साल पहले ही बताया था विभाजनकारी, शिवसेना को 2019 में हुआ एहसास