दुस्साहस : पटियाला में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को कार ड्राइवर ने रौंदा, सोशल मीडिया पर Video वायरल

पटियाला के डीएसपी हेमंत शर्मा ने कहा कि जांच से बचने के लिए इस कार चालक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 9:35 PM
an image

चंडीगढ़ : पंजाब के पटियाला से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि 15 से पहले सुरक्षा जांच से बचने के लिए एक कार चालक ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिसकर्मी कार के सामने खड़ा है और ड्राइवर अचानक गाड़ी स्टार्ट कर तेजी से भागने लगता है.

वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कार का ड्राइवर कार से पुलिसकर्मी को घसीटता है और फिर उन्हें रौंदने की कोशिश करते हुए आगे निकल जाता है. कार के नीचे रौंदे जाने की वजह से पुलिसकर्मी जख्मी होकर सड़क पर गिर जाते हैं. इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की चीखें निकल आती है.

सोशल मीडिया पर इस प्रकार का खौफनाक वीडियो वायरल होने के बाद पटियाला के डीएसपी हेमंत शर्मा ने कहा कि जांच से बचने के लिए इस कार चालक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में घायल पुलिसकर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने कार के बारे में जानकारी जुटा ली है और आगे की जांच जारी है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटियाला में सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका, लेकिन जांच से बचने के लिए कार के ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया.

Also Read: 15 अगस्त को दिल्ली दहलाने की थी साजिश, पकड़े गए ISIS आतंकी ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

इस मामले में पुलिस का कहना है कि कार के ड्राइवर को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा जांच के दौरान पुलिसकर्मी को तेजी से आ रही कार शक हुआ, तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार के ड्राइवर ने स्पीड तेज कर दी. इससे उनका शक और गहरा गया. उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की, ड्राइवर उन्हें टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ गया.

Exit mobile version