Loading election data...

हिमाचल प्रदेश : मंडी-मनाली नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, सभी सवार लापता

शनिवार की देर रात मंडी-मनाली नेशनल हाईवे संख्या-21 पर नगर निगम के डंपिंग साइट के पास एक काले रंग की कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 1:42 PM

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक बड़ी कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. मीडिया में खबर है कि मंड-मनाली हाइवे नंबर-21 पर बड़ा हादसा हुआ है. इस हाइवे पर नगर निगम के डंपिंग साइट के नजदीक भीमू ढाबे के पास एक काले रंग की कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई. मीडिया की खबरों के अनुसार, यह घटना शनिवार की देर रात की है. बताया यह जा रहा है कि घटना के सभी कार सवार लापता हैं. हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से लापता कार सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, शनिवार की देर रात मंडी-मनाली नेशनल हाईवे संख्या-21 पर नगर निगम के डंपिंग साइट के पास एक काले रंग की कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिर गई. रात होने की वजह से इस हादसे के बारे में किसी को पता नहीं चल सका. रविवार की सुबह जब स्थानीय निवासियों को इस हादसे की जानकारी मिली, तो उन्होंने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी.

स्थानीय निवासियों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार में एक भी सवार नहीं मिला. पुलिस ने कार में सवार लोगों की तलाश शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कार की तलाशी लेने के बाद उसके अंदर से हरियाणा के दस्तावेज मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में सवार लोग हरियाणा के निवासी हो सकते हैं.

मीडिया की खबरों के अनुसार, इस कार हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सदर रितिका जिंदल खुद मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पानी में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं. सर्च ऑपरेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि कोई पानी में गिरा है या नहीं. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रहा है.

Also Read: Latehar: करम डाली विसर्जन करने गयीं सात बच्चियां डूबीं, सीएम हेमंत सोरेन समेत पीएम मोदी ने जताया दुख

एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि कार के अंदर मिली आरसी पर लिखे पते पर जब संपर्क किया गया, तो पता चला कि कार मालिक ने अपनी गाड़ी किसी को दी थी और वह कार लेकर मनाली की तरफ गया था. कार में उस व्यक्ति के अलावा और कौन सवार था, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version