इम्फाल : लाम्फेल में केंद्रीय चिकित्सा निदेशालय पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा घटिया एन95 मास्क जब्त किए जाने के बाद मणिपुर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चूराचंदपुर में जिला अस्पतालों को घटिया मास्कों की आपूर्ति किए जाने के आरोप लगने के बाद शुक्रवार को निगरानी एवं भ्रष्टाचार रोधी पुलिस थाने की विशेष टीम ने छापेमारी की.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने 1,250 एन95 मास्क और अन्य चिकित्सा सुरक्षा उपकरणों के नमूने भी जब्त किए. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को पता चला था कि जिला अस्पताल को 200 खराब एन95 मास्क की आपूर्ति की गई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “खराब मास्क, पृथक वार्ड में इस्तेमाल होने थे हालांकि उन्हें उसी दिन लौटा दिया गया और उनकी जगह नये मास्क मंगवाए गए.
पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के निदेशालय के अलावा, पांच कंपनियों के मालिकों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है