कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के खिलाफ मांड्या के एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है. बताएं की उन्हें विगत 28 मार्च को आयोजित ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के दौरान मांड्या जिले के बेविनाहल्ली के पास कलाकारों पर 500 रुपये के नोट फेंकते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
#UPDATE | Karnataka: On the direction of a Local Court in Mandya, Mandya rural police booked KPCC president DK Shivakumar who was seen throwing Rs 500 currency notes on the artists near Bevinahalli in Mandya district during the ‘Praja Dhwani Yatra’ held on March 28: Police https://t.co/4y9JHRIeHz
— ANI (@ANI) April 4, 2023
आपको बताएं की वायरल वीडियो में शिवकुमार मांड्या जिले में ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के लिए प्रचार करते हुए एक बस की छत से 500 रुपये के नोट उछालते हुए दिखाई दे रहे हैं. कथित तौर पर यह घटना श्रीरंगपटना में हुई, जब कलाकार कांग्रेस प्रमुख की यात्रा के स्वागत के लिए जुटे हुए थे.
वायरल वीडिओ में दिख रहा है कि भारी भीड़ के बीच एक बस चल रही है, जिसके टॉप पर डीके शिवकुमार सवार हैं और वो बगल में ढोल-नगाड़े बजाने वाले कलाकारों पर नोटों की बारिश कर रहे हैं. हालांकि, चुनावी समय में इस तरह पैसे फेंकना विवाद का विषय बन गया था. जिसके बाद आज शिवकुमार के ऊपर मामला दर्ज किया गया.
इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. कर्नाटक बीजेपी ने भी यह वीडियो शेयर कर सवाल उठाए थे, बीजेपी ने वीडियो के साथ लिखा था, ‘ये कहते हैं कि इनकी चार पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं. अब यह वीडियो देखने के बाद हर कोई असलियत समझ जाएगा.’
आपको बताएं कि, साल 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिव कुमार जेल भी जा चुके हैं, उसके बाद ये ताजा मामला है जब उनपर पैसे उड़ाने के आरोप लग रहे हैं.