Video : संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामला – आरोपियों पर UAPA के तहत दर्ज की एफआईआर
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कर रही मामले की जांच, पता लगा रही क्या थी पूरी योजना
संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना सामने आई जिसने पूरे देश को हिला दिया. जानकारी के अनुसार, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए, नारेबाजी की और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है. जांच चल रही है. घटना के तुरंत बाद दोनों को पकड़ लिया गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया.