50 यात्रियों को छोड़कर विमान के उड़ान मामले में डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. बता दें, गो फर्स्ट फ्लाइट पर आरोप है कि फ्लाइट ने 50 से ज्यादा यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर ली थी. क्रू मेंबर और ग्राउंड स्टाफ के बीच तालमेल की कमी के कारण इस तरह की घटना हुई.
वहीं, घटना को लेकर गो एयर की ओर से यात्रियों से माफी मांगी गई है. गो फर्स्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उड़ान में यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्यों के लिए वैकल्पिक एयरलाइनों पर समायोजित किया गया.
Also Read: मॉस्को-गोवा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान डायवर्ट, विमान में 238 यात्री सवार
सोशल मीडिया पर यात्रियों ने जताई थी नाराजगी: वहीं, घटना के बाद कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर नाराजगी भी जताई थी. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था कि बस में सवार यात्री बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चढ़ नहीं पाए. हालांकि एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन ने यात्रियों को उनके विवरण साझा करने के साथ असुविधा के लिए खेद भी जताया था.