12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को छोड़कर उड़ान भरने का मामला, डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट

बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट ने 50 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर ली थी. जिसके बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया में जमकर नाराजगी जताई थी. वहीं, डीजीसीए ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

50 यात्रियों को छोड़कर विमान के उड़ान मामले में डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. बता दें, गो फर्स्ट फ्लाइट पर आरोप है कि फ्लाइट ने 50 से ज्यादा यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर ली थी. क्रू मेंबर और ग्राउंड स्टाफ के बीच तालमेल की कमी के कारण इस तरह की घटना हुई.

वहीं, घटना को लेकर गो एयर की ओर से यात्रियों से माफी मांगी गई है. गो फर्स्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उड़ान में यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्यों के लिए वैकल्पिक एयरलाइनों पर समायोजित किया गया.

Also Read: मॉस्को-गोवा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान डायवर्ट, विमान में 238 यात्री सवार

सोशल मीडिया पर यात्रियों ने जताई थी नाराजगी: वहीं, घटना के बाद कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर नाराजगी भी जताई थी. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था कि बस में सवार यात्री बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली उड़ान में चढ़ नहीं पाए. हालांकि एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन ने यात्रियों को उनके विवरण साझा करने के साथ असुविधा के लिए खेद भी जताया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें