मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परबीर सिंह के खिलाफ ठाके के कोपरी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. थाने में डीसीपी पराग मानेरे, बिल्डर संजय पुनामिया, व्यवसायी सुनील जैन और एक मनोज घाटकर और तीन अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. इस पूरे मामले की जांच के लिए केस सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया है. मुंबई के मरीन ड्राइव में भी केस दर्ज हुआ था जिसकी जांच सीआईडी को सौंप दी गयी थी.
Maharashtra: Extortion case registered by Thane Police against former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh, DCP Parag Manere, builder Sanjay Punamia, businessman Sunil Jain and one Manoj Ghatkar and three officers transferred to state Crime Investigation Department (CID).
— ANI (@ANI) September 27, 2021
डीजीपी संजय पांडेय ने महाराष्ट्र सरकार से पूर्व कमिश्नर परबीर सिंह और 25 दूसरे पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड करने की सिफारिश की है. परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के साथ- साथ जबरन वसूली सहित कई मामले दर्ज हैं. कुछ मामलों में सीआईडी के साथ- साथ एसीबी भी पुलिस वालों के खिलाफ जांच कर रही है.
Also Read: अनिल देशमुख मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के खिलाफ वारंट जारी
महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले पर टिप्पणी की है. डीजीपी के प्रस्ताव पर सरकार ने कहा, उनके प्रस्ताव को वापस भेज दिया गया है. जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गयी उनमें से ज्यादा लोगों पर कोर्ट में केस चल रहे हैं.
जबतक इन कोर्ट का फैसला नहीं आता.परमबीर सिंह के नाम पहली बार सामने नहीं आया है. महाराष्ट्र से जुड़े कई बड़े मामलों में इनका नाम सामने आया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर परमबीर सिंह 4 मई से छुट्टी पर हैं. 29 अगस्त तक उन्होंने दो बार छुट्टी को बढ़ाया भी है.