24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब : आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज, मतदान के दिन बूथ में घुसे थे जबरन

पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में मोगा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में रविवार को हुए मतदान के दिन चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता और मोगा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद के भाई सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि मतदान के दिन उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मोगा के एक बूथ में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए उनकी कार को जब्त कर लिया था और बाद में उन्हें उनकी कार के साथ घर वापस भेज दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में मोगा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पंजाब पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मोगा जिले में सूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत रविवार को मामला दर्ज किया गया.

बताते चलें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रविवार को रोक दिया था. सूद द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद आयोग ने यह कदम उठाया. सूद ने इन आरोपों से इनकार किया है. मोगा विधानसभा क्षेत्र से सूद की बहन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

Also Read: Punjab Chunav: बहन के लिए प्रचार के दौरान सोनू सूद ने कही ये बड़ी बात, मोगा से चुनाव लड़ रहीं मालविका

मोगा थाने (नगर) में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सूद मोगा के लांडेके गांव में अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे थे. वह गांव में वाहन में बैठे मिले थे और ऐसा करके उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन किया. मोगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरणजीत सिंह सोहल ने सोमवार को कहा कि सूद को वहां नहीं होना चाहिए था और इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें