Wrestlers Protest: आखिरकार बृजभूषण के खिलाफ केस हो ही गया दर्ज, POCSO एक्ट के तहत लगाई गईं धाराएं
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में दो FIR दर्ज की गई है. इसमें से एक मामला POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में दो FIR दर्ज की गई है. इसमें से एक मामला POCSO एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. बताएं की पहलवानों की अपील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
First FIR pertains to allegations levelled by a minor victim, registered under POCSO Act along with relevant IPC sections concerning outraging of modesty. Second FIR is registered for carrying out comprehensive investigations into the complaints tendered by other, adult…
— ANI (@ANI) April 28, 2023
POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
वहीं दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तायल ने जानकारी दी की, ‘महिला पहलवानों द्वारा डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है, पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है। दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गई है