21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra News : ‘पंचायत के सदस्य पत्ते पर थूकते और पीड़िता उसे चाटती’, दूसरी शादी करने की इतनी बड़ी सजा

Maharashtra News : महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक शर्मनाम खबर सामने आ रही है. जी हां…यहां तलाक के बाद दूसरी शादी करने वाली 35 वर्षीय एक महिला को उसके समुदाय की एक 'जाति पंचायत' ने सजा दी और ऐसी सजा दी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. Caste Panchayat, maharashtra, marriage

  • ऐसी सजा दी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है

  • महिला ने लेकिन हिम्मत दिखाई और इन फरमानों के खिलाफ थाने पहुंची

  • महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का काम किया

Maharashtra News : महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक शर्मनाम खबर सामने आ रही है. जी हां…यहां तलाक के बाद दूसरी शादी करने वाली 35 वर्षीय एक महिला को उसके समुदाय की एक ‘जाति पंचायत’ ने सजा दी और ऐसी सजा दी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल पंचायत ने सजा के तौर पर उसे थूक चाटने का आदेश दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जाति पंचायत ने महिला पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. महिला ने लेकिन हिम्मत दिखाई और इन फरमानों के खिलाफ थाने पहुंची.

अपने खिलाफ हो रही उत्पीडन को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का काम किया. खबरों की मानें तो घटना पिछले महीने की है, लेकिन महिला के अनाधिकारिक ग्राम परिषद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामना आया. एक अधिकारी ने बताया कि जलगांव में रहने वाली महिला के शिकायत करने के बाद महाराष्ट्र सामाजिक बहिष्कार से संरक्षण अधिनियम, 2016 की धारा पांच और छह के तहत जाति पंचायत के 10 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

Also Read: कोरोना के खिलाफ जब गाय का गोबर और मूत्र बना हथियार, अखिलेश यादव ने ट्‌वीट किया-अब इसपर हंसें या रोयें…

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी गुरुवार शाम जलगांव के चोपडा सिटी पुलिस थाने में दर्ज की गई. इसके बाद मामले की जांच अकोला के पिंजर पुलिस थाने को सौंप दी गई, जहां यह घटना हुई थी. शिकायत के अनुसार घटना नौ अप्रैल को अकोला के वडगांव में हुई, जहां पीड़िता के दूसरी शादी पर फैसला लेने के मामले में जाति पंचायत बुलाई गई थी.

आगे अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का नाता ‘नाथ जोगी’ समुदाय से है और उसके समुदाय की जाति पंचायत उसकी दूसरी शादी स्वीकार नहीं करती. उन्होंने बताया कि 2015 में पहले पति से तलाक के बाद पीड़िता ने 2019 में दूसरी शादी की थी. उसने पहली शादी 2011 में की थी. पंचायत ने महिला की दूसरी शादी पर चर्चा की और उसकी बहन तथा अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर ‘‘फैसला” सुनाया. इस दौरान पीड़िता वहां मौजूद नहीं थी.

उन्होंने बताया कि फैसले के अनुसार, जाति पंचायत के सदस्य केले के एक पत्ते पर थूकते और पीड़िता सजा के तौर पर उसे चाटती. इसके अलावा पंचायत ने पीड़िता को एक लाख रुपये देने को भी कहा. अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि पंचायत की इन शर्तों को पूरा करने के बाद पीड़िता उसके समुदाय में ‘‘लौट” सकती है. यह फैसला जाति पंचायत ने पीड़िता के रिश्तेदारों को सुनाया था. जलगांव के पुलिस अधीक्षक प्रवीण मुंडे ने बताया कि फैसले से स्तब्ध पीड़िता ने चोपडा सिटी पुलिस थाने में पंचायत के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने बताया कि घटना अकोला में हुई थी, इसलिए आगे की जांच वहां के थाने को सौंप दी गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें