सीबीआई ने गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में नौसेना के एक कमांडर सहित इन अधिकारियों को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने पिछले महीने कार्रवाई की जिसमें नौसेना के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों, एक सेवारत अधिकारी तथा दो अन्य व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत हिरासत में लिया गया था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में एक कमांडर-रैंक के अधिकारी और दो सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ-साथ दो अन्य व्यक्तियों को पनडुब्बी परियोजना से संबंधित गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सीबीआई के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है. पीटीआई न्यूज के अनुसार एजेंसी ने पिछले महीने कार्रवाई की जिसमें नौसेना के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों, एक सेवारत अधिकारी तथा दो अन्य व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत हिरासत में लिया गया था.
Info leak case | CBI has arrested 5 people (one public servant, 2 retired public servants & 2 pvt persons). CBI conducted searches at 19 locations in Delhi, Noida, Mumbai & Hyderabad & seized electronic gadgets & incrementing documents. Further investigation is underway: Sources
— ANI (@ANI) October 26, 2021
इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद सहित 19 जगहों पर छापामारी की जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किये गये. सीबीआई इन सबूतों की जांच कर रही है. नौसेना के कमांडर पर यह आरोप है कि उन्होंने रिश्वत लेकर पनडुब्बियों के आधुनिकीकरण परियोजना से संबंधित जानकारी दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी.
Also Read: आर्यन खान के बचाव में मुकुल रोहतगी ने दिये जोरदार तर्क, कहा-उनकी गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई
गोपनीय जानकारी लीक करने के इस मामले की जांच सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई कर रही थी. इस संबंध में नौसेना के कई और अधिकारियों से भी पूछताछ की गयी है. इस मामले में नौसेना में अंदरुनी जांच भी शुरू हो गयी है.