14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBI: ऐक्शन में सीबीआई, 5 राज्यों के रेड क्रॉस शाखाओं में भ्रष्टाचार की जांच शुरू

CBI: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में रेड क्रॉस सोसाइटी की क्षेत्रीय शाखाओं में जांच शुरू की गई है.

Central Bureau of Investigation: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों पर चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में रेड क्रॉस सोसाइटी की क्षेत्रीय शाखाओं में जांच शुरू की गई है. अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को तमिलनाडु, केरल, असम, कर्नाटक और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रेड क्रॉस सोसाइटी की क्षेत्रीय शाखाओं में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थीं.

रेड क्रॉस सोसाइटी की शाखा के कामकाज में गंभीर आरोप

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि- तमिलनाडु में रेड क्रॉस सोसाइटी की शाखा के कामकाज में गंभीर आरोप राज्यपाल के संज्ञान में लाए गए थे और उसके बाद उन्होंने जुलाई 2020 में दिल्ली में रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय मुख्यालय से भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मंजूरी देने का अनुरोध किया था ताकि सीबीआई मामले की जांच कर सके.

मामला सीबीआई के पास

मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु शाखा के आरोपी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने सीबीआई जांच के खिलाफ चेन्नई में उच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर लिया जिसे जून 2022 में हटा दिया गया. उसके बाद अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया और अब मामला सीबीआई के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें