Loading election data...

NEET-UG 2022 परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले ‘मास्टरमाइंड’ सहित 8 लोगों को CBI ने किया गिरफ्तार

CBI Busted Mass Rigging Racket In NEET-UG 2022 Exam: रविवार (17 जुलाई 2022) को नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG) का आयोजन किया गया था. इस इम्तिहान में वे लोग बैठते हैं, जो मेडिकल में एडमिशन लेना चाहते हैं. NEET-UG की परीक्षा दोपहर में 2 बजे से 5:20 बजे के बीच हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 8:29 PM

CBI Busted Mass Rigging Racket In NEET-UG 2022 Exam: NEET-UG 2022 के इम्तिहान में गड़बड़ी करने वालों के मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किये गये लोगों में सवालों को हल करने वाले सॉल्वर गैंग के ऐसे सदस्य भी शामिल हैं, जो किसी परीक्षार्थी के बदले में इम्तहान देने पहुंचे थे.

मेडिकल में एडमिशन के लिए विद्यार्थी देते हैं NEET-UG टेस्ट

बता दें कि रविवार (17 जुलाई 2022) को नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (NEET-UG) का आयोजन किया गया था. इस इम्तिहान में वे लोग बैठते हैं, जो मेडिकल में एडमिशन लेना चाहते हैं. NEET-UG की परीक्षा दोपहर में 2 बजे से 5:20 बजे के बीच हुई थी. टेस्ट खत्म होने के बाद NEET 2022 का विश्लेषण अपडेट किया जायेगा.

Also Read: NEET UG 2022 में मिलेगा 20 मिनट का अतिरिक्त समय, स्टूडेंट्स छह मई तक कर सकेंगे आवेदन
सीबीआई ने दी ये जानकारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने कहा है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कई लोग ऐसे हैं, जो उम्मीदवारों के बदले में इम्तिहान देने पहुंचे थे. सीबीआई के सूत्रों ने केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी दी है.

जल्द जारी होगी NEET 2022 की आंसर की

बता दें कि इस बार 18,72,341 विद्यार्थियों ने NEET-UG की परीक्षा दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही NEET 2022 के आंसर की (Answer Key) जारी करेगी. साथ ही शिकायतों की प्रक्रिया के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी देगी.

इस बार विवादों में रहा NEET UG 2022

उल्लेखनीय है कि इस बार NEET UG 2022 की परीक्षा विवादों में घिरी रही है. पहले NEET UG 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले 15 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान को रद्द करने की मांग की थी. लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया. अभ्यर्थियों की दलील थी कि इसी दौरान कई अन्य परीक्षाएं होनी हैं.

महाराष्ट्र में छात्राओं के हिजाब और बुरखा हटवाये गये?

दूसरी तरफ, कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि केरल में परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले उन्हें इनरवियर हटाने के लिए कहा गया. महाराष्ट्र में कुछ मुस्लिम विद्यार्थियों ने दावा किया है कि वाशिम के परीक्षा केंद्र पर उनसे बुरखा और हिजाब हटाने के लिए कहा गया.

Next Article

Exit mobile version