पश्चिम बंगाल हिंसा (Bengal Violence) की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट (Charge-Sheet) दाखिल की है. सभी आरोपी कूचबिहार के निवासी हैं. सीबीआई ने माथाभंगा के एसीजेएम कोर्ट (Mathabhanga ACJM Court) में हिंसा से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की. इसमें हिंसा समेत दूसरे मामले शामिल हैं. वहीं, बंगाल चुनाव हिंसा (Election Violence) से जुड़े मामलों की जांच भी जारी है.
Also Read: ममता की राह में कितना रोड़ा अटकाएंगी बीजेपी की प्रियंका, पिछले तीन चुनाव में एकतरफा रहा है मुकाबला
इसके पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा के मामले को लेकर सीबाआई ने जांच तेज करते हुए कार्रवाई शुरू की. सीबीआइ ने कूचबिहार जिले के तूफानगंज में तृणमूल कार्यकर्ता शाहीनूर रहमान की हत्या के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सभी पर बीजेपी से संबंध रखने के आरोप लगाए गए थे. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम बंगाल चुनाव हिंसा से जुड़े मामलों की जांच कर रही है. इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने कूचबिहार जिले का दौरा भी किया था.
Central Bureau of Investigation has filed a charge-sheet against six accused, residents of Cooch Behar district in the court of ACJM, Mathabhanga, Cooch Behar, in connection with one of the cases related to violence and other offences in West Bengal. Further probe on pic.twitter.com/yfdyHbyTSr
— ANI (@ANI) September 28, 2021
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की सीबीआई जांच कर रही है. दूसरी तरफ 30 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव पर भी बयानबाजी तेज हो गई है. दरअसल, सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले के बाद पार्टी आक्रोशित हो गई है. इस घटना को लेकर बीजेपी लगातार ममता बनर्जी सरकार को घेर रही है. बीजेपी का कहना है कि भवानीपुर की घटना से साफ है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में किस तरह टीएमसी के गुंडों ने हिंसा किया है. बीजेपी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Also Read: BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर भवानीपुर में हमला, पार्टी ने कर डाली उपचुनाव टालने की मांग
पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर (भवानीपुर, शमशेरगंज, जंगीपुर) 30 सितंबर को उपचुनाव होने हैं. भवानीपुर सीट से टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. उनसे बीजेपी की प्रियंका टिबड़ेबाल मुकाबला कर रही हैं. इसी बीच बंगाल हिंसा को लेकर सीबीआई लगातार एक्शन में है. कूचबिहार में हिंसा से जुड़े मामले को लेकर सीबीआई ने छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस पर बीजेपी ने ममता बनर्जी की सरकार से सवाल पूछे है. वहीं, टीएमसी नेताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के पीछे तृणमूल कांग्रेस नहीं है. हिंसा में बीजेपी के लोग शामिल है.