profilePicture

नौसेना पनडुब्बी जासूसी कांड: सीबीआई ने नेवी अधिकारियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, जानें क्या हैं आरोप

Leakage Confidential Information From Indian Navy नेवी पनडुब्बी जासूसी कांड में सीबीआई ने मंगलवार को नौसेना के अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. किलो क्लास पनडुब्बियों की जासूसी कांड में सीबीआई ने भारतीय नौसेना के चार अधिकारियों समेत 6 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 7:50 PM
an image

Leakage Confidential Information From Indian Navy नेवी पनडुब्बी जासूसी कांड में सीबीआई ने मंगलवार को नौसेना के अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया है. किलो क्लास पनडुब्बियों की जासूसी कांड में सीबीआई ने भारतीय नौसेना के चार अधिकारियों समेत 6 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया है.

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले में छह लोगों पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून और आईपीसी के तहत आरोप लगाए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को डिफॉल्ट जमानत मिलने से रोकने के लिए सीबीआई ने मंगलवार को चार्जशीट दाखिल किया. हालांकि, इस मामले में अभी सीबीआई की ओर से जांच जारी है.

सीबीआई ने चार्जशीट में कहा कि आरोपी व्यक्तियों द्वारा भारत की किलो क्लास पनडुब्बियों के मीडियम रिफिट लाइफ सर्टिफिकेशन या एमआरएलसी कार्यक्रम की गोपनीय जानकारियां अनाधिकृत लोगों को दिया जा रहा था. इस मामले में बीते दिनों दो सेवानिवृत अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों सेवारत कमांडर विदेशी कंपनियों के लिए काम कर रहे सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारियों को किलो क्लास सबमरीन की मरम्मत के बारे में गोपनीय व्यावसायिक जानकारी दे रहे थे. वहीं, इस मामले में एक रियर एडमिरल सहित कम से कम एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. यह पूरा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. इस कारण सीबीआई ने दर्ज की गई एफआईआर को सार्वजनिक नहीं किया है.

Also Read: अफगानिस्तान पर एनएसए की बैठक: भारत के निमंत्रण को पाकिस्तान ने ठुकराया, जानें क्या कहा

Next Article

Exit mobile version