Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा (West Bengal Post Poll Violence) की जांच सीबीआई कर रही है. इसी बीच सीबीआई ने बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा (CBI Probe) समेत इससे जुड़े दूसरे मामलों में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया. शनिवार को भी सीबीआई ने हिंसा से जुड़े मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई बंगाल हिंसा की जांच कर रही है.
Also Read: बंगाल हिंसा की जांच के लिए ‘स्पेशल-109’, चारों जोन में CBI की जांच तेज, सारे जिले के SP भेज रहे रिपोर्ट
इसके पहले शनिवार को सीबीआई ने कूचबिहार के तूफानगंज में टीएमसी कार्यकर्ता शाहीनूर रहमान की हत्या मामले में चार लोगों को पकड़ा था. चारों आरोपियों (ईश्वर दास, ईश्वर, मिहिर चंद्र और गोविंदा दास) को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. टीएमसी ने आरोप लगाया था कि शाहीनूर रहमान की बीजेपी समर्थकों ने पीटकर हत्या की थी. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने तूफानगंज में जांच किया था. घटना को लेकर सीन रिक्रिएशन किया गया था. इसके बाद शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
West Bengal | CBI has arrested 11 persons – 7 today and 4 yesterday – in an ongoing investigation of two separate cases related to post-poll violence and other offences in the state. pic.twitter.com/LrN50Dfb59
— ANI (@ANI) September 12, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और नतीजों के बाद बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. 4 मई को तूफानगंज के किलाखाना इलाके के मकई खेत से शाहीनूर रहमान का शव बरामद किया गया था. शाहीनूर रहमान टीएमसी कार्यकर्ता था. घटना के बाद टीएमसी ने बीजेपी समर्थकों पर शाहीनूर रहमान की हत्या का आरोप लगाया था. टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बीजेपी समर्थकों ने शाहीनूर की पिटाई की थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
Also Read: पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में बीरभूम पहुंची सीबीआई की टीम, अब तक 21 एफआईआर हो चुकी है दर्ज
चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने टीम में 109 अधिकारियों को शामिल किया है. इन्हें ‘स्पेशल 109’ भी कहा जा रहा है. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को करने के आदेश दिए थे. इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है. इस दौरान सीबीआई की टीम हिंसा में पीड़ित लोगों से पूछताछ कर रही है. हिंसा की घटना को लेकर सीबीआई साक्ष्य भी जुटा रही है.