26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद स्टिंग केस में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ SC में CBI, सुनवाई टालने की मांग

Narada Sting Case Latest Update: नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में सीएम ममता बनर्जी के चार करीबियों की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को नजरबंद करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है.

नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में सीएम ममता बनर्जी के चार करीबियों की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को नजरबंद करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. दरअसल, नारद स्टिंग केस में सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी के विधायक मदन मित्रा, कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को नजरबंद करने का आदेश दिया था. इसी फैसले पर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई टालने की मांग की गई है.

Also Read: ममता बनर्जी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को कहा ‘कसाई’, जगदीप धनखड़ ने दी ये प्रतिक्रिया


नारद स्टिंग केस में आरोप-प्रत्यारोप का खेल

नारद स्टिंग ऑपरेशन केस की जांच के दौरान 17 मई को सीबीआई ने टीएमसी के चार दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. इसके पहले सुनवाई के दौरान दो जजों की खंडपीठ ने गिरफ्तार नेताओं की जमानत पर एकमत फैसला नहीं दिया था. जिसके बाद मामले को पांच जजों की विशेष खंडपीठ को ट्रांसफर कर दिया गया. इस मामले में टीएमसी और बीजेपी भी आमने-सामने है. टीएमसी के नेता केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी अपने बचाव में जुटी है.

Also Read: अब 5 जजों की बेंच 24 मई को करेगी नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की सुनवाई, सभी 4 आरोपित नजरबंद
राज्यपाल धनखड़ के इशारे पर सीबीआई की कार्रवाई

नारद स्टिंग केस में सीबीआई की कार्रवाई पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ के इशारे पर सीबीआई काम कर रही है. इस पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का बयान भी सामने आया है. जगदीप धनखड़ ने कहा है कि वो इस मामले पर फैसला पश्चिम बंगाल के लोगों के विवेक पर छोड़ते हैं. नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें