सुनवाई के दौरान बिस्तर पर लेटे मिले पूर्व डीजीपी, अदालत ने जमकर लगाई फटकार

पंजाब के पूर्व डीजीपी और 1994 के तिहरे हत्याकांड के आरोपी सुमेध सिंह सैनी को सीबीआई की विशेष अदालत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान बिस्तर में लेटे मिलने पर जमकर फटकार लगाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 8:25 AM

1994 के तिहरे हत्याकांड के आरोपी पंजाब (Punjab) के पूर्व डीजीपी को सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने जमकर फटकार लगाई. वजह वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुनवाई के दौरान पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी बिस्तर पर लेटे मिले. अदालत ने उनके इस व्यवहार को अदालत की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए भविष्य में इस तरह के व्यवहार से परहेज करने और सावधान रहने की चेतावनी भी दी है.

जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत के जज संजीव अग्रवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे थे. कार्यवाही के दौरान पूर्व डीजीपी बिस्तर पर लेटे हुए शामिल हुए. अदालत ने जब इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है. उन्हें बुखार है. कोर्ट ने बताया कि आरोपी की तरफ से अपने स्वस्थ्य के खराब होने के कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसके बाद उनके इस तर्क को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी को चेतावनी दी गई वह भविष्य में अपने व्यवहार को लेकर सावधान रहें और अदालत की मर्यादा बनाए रखे.

Also Read: Weather Forecast Live Updates: शीतलहर का कहर रहेगा जारी, जानिए यूपी-बिहार सहित दूसरे राज्यों के मौसम का हाल
क्या है आरोप

दरअसल पंजाब के पूर्व डीजीपी सहित तीन दूसरे पुलिस कर्मियों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगा है. 15 मार्च 1994 को लुधियाना के एक व्यवसायी विनोद कुमार, उनके बहनोई अशोक कुमार और उनके ड्राइवर मुख्तियार सिंह को कथित तौर अपहरण करने और अवैध रूप से हिरासत में लेने का आरोप सैनी पर लगा है. उस समय सुमेध सिंह सैनी लुधियाना के एसएसपी थे. व्यवसायी के परिवारवालों ने पुलिस पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया. हालांकि तीनों का शव कभी नहीं मिले हैं. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सैनी और दूसरे पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version