CBI Raid : डीके शिवकुमार के घर सीबीआई का रेड, आय से अधिक संपत्ति मामला, कांग्रेस का भाजपा पर आरोप
कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड किया है. डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उनपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप हैं.
कर्नाटक के कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के ठिकानों पर सीबीआई ने रेड किया है. डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उनपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप हैं. सीबीआई ने शिवकुमार के कर्नाटक और मुंबई सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने शिवकुमार के कर्नाटक स्थित 9 ठिकानो पर छापा मारा है. इसके अलावा उसके दिल्ली में 4 और मुंबई स्थित एक ठिकाने पर रेड किया है. सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस भी दर्ज किया है.
CBI raids are underway at the residence of DK Suresh too – Congress MP and brother of party's Karnataka chief DK Shivakumar, in Bengaluru. https://t.co/KzR40IyVSy
— ANI (@ANI) October 5, 2020
डीके शिवकुमार के अलावा सीबीआई उनके भाई डीके सुरेश के भी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी मिली है कि सुबह छह बजे से छापामारी की जा रही है. इसके अलवा इनके कुछ जानकार लोगो के घर भी सीबीआई रेड कर रही है.सीबीआई को डी के शिवकुमार के अनेक परिसरों में तलाशी के दौरान अब तक 50 लाख रुपये बरामद हुए हैं. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान दिन भर चल सकता है.
Karnataka: CBI raids underway at more than 15 premises of state Congress chief DK Shivakumar and his brother & MP DK Suresh, including the former's residence at Doddalahalli, Kanakapura and Sadashiva Nagar, in Bengaluru. More details awaited. pic.twitter.com/SPZ1i2sKo7
— ANI (@ANI) October 5, 2020
बीते साल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवकुमार को ईडी ने गिरफ्तार भी किया था. माना जा रहा है कि उस समय ईडी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कुछ जानकारियां मिली थी, जिसे इडी शेयर किया था. तभी से विभाग शिवकुमार पर निगरानी की जा रही थी.
Also Read: दुर्गा पूजा में रहें सावधान : कहर ढा सकते हैं लॉकडाउन में अपराधी, पुलिस कर रही है बार बार बैठक
कांग्रेस के लिए बड़े नेता है डीके शिवकुमार : डीके शिवकुमार को कांगेस के बड़े नेताओं में शुमार किया जाता है. कई दफा उन्होंने कांग्रेस के लिए तारणहार की भूमिका भी निभाई है. संकट की घड़ी से उन्होंने कई बार पार्टी को उबारा है.
बदले की राजनीति : इधर सीबीआई की छापेमारी को कर्नाटक के पूर्व सीएम और विरष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने बदले की राजनीति कहा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोह लगाते हुए कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही है.
.@BJP4India has always tried to indulge in vindictive politics & mislead public attention.
The latest CBI raid on @KPCCPresident @DKShivakumar's house is another attempt to derail our preparation for bypolls.
I strongly condemn this.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) October 5, 2020
डोड्डालाहल्ली केम्पेगौड़ा शिवकुमार (डीके शिवकुमार) कांग्रेस के कद्दावर नेता है. वो कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी हैं. एचडी कुमारस्वामी की कैबिनेट में वे सिंचाई राज्य मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सिद्धारमैया सरकार में ऊर्जा मंत्री के रूप में भी काम किया है. उन्हें संकटमोचन भी कहा है.
Posted by : Pritish Sahay