Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई का छापा, डिप्टी सीएम बोले मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिलेगा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्ववीट किया और बताया कि उनके दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है. उन्होंने ट्वीट किया और बताया, पहले भी सीबीआई को कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा.
CBI Raids Manish Sisodia’s Office: दिल्ली सचिवालय में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर सीबीआई रेड की खबरें आ रही है, इस रेड की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी. अपने ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा कि- आज फिर से सीबीआई मेरे दफ्तर आयी है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड करायी. दफ्तर में छापा मारा. लॉकर तलाशे. मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे खिलाफ न कुछ मिला और न मिलेगा. क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. इमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.
CBI raids are underway at the office of Delhi Deputy CM Manish Sisodia in Delhi Secretariat. https://t.co/c5B7dmJGvv pic.twitter.com/jR1W0m7ntb
— ANI (@ANI) January 14, 2023
ऑफिस के बाहर बढ़ी सिक्योरिटी
मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर छापा पड़ने के बाद उनके ऑफिस के बाहर सुरक्षा के इंतजाम काफी पुख्ता कर दिए गए हैं. इसी वजह से दिल्ली सचिवालय के बाहर सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रही है.
Visuals from outside the Delhi Secretariat where CBI raids are underway at the office of Delhi Deputy CM Manish Sisodia. pic.twitter.com/ljYXURuPmV
— ANI (@ANI) January 14, 2023
पहले भी पड़ चुकी है रेड
दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने पहले भी छापा मारा है. ये छापे दिल्ली शराब घोटाला केस की वजह से मारे जा रहे हैं. बता दें इससे पहले जब उनके घर और दफ्तर पर छापा मारा गया था तब, उनके लॉकरों की भी तलाशी ली गयी थी. सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर कुछ ही दिनों पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. अदालत के सामने सीबीआई ने बताया कि, अबतक मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकि है और इनमें से 3 पब्लिक सर्वेंट हैं. इसी विषय में आगे बताते हुए सीबीआई ने कहा कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच जारी है.