नयी दिल्ली, सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में एक स्वतंत्र पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक विवेक रघुवंशी नामक पत्रकार के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
CBI registers a case against a freelance journalist under Official Secrets Act for the illegal collection of sensitive information including the minute details of DRDO defence projects and their progress, says a CBI official.
— ANI (@ANI) May 16, 2023
सीबीआई ने आरोप लगाया कि रघुवंशी ने डीआरडीओ और सेना की परियोजनाओं का “संवेदनशील” और “ब्योरेवार” विवरण एकत्र किया और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि एजेंसी जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 स्थानों पर तलाशी ले रही है और उसने संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं.
फिलहाल सीबीआई मामले की गहनता से जांच कर रही है. आपको बताएं की कुछ दिनों पूर्व ही डीआरडीओ के वैज्ञानिक को मुंबई ATS ने गिरफ्तार किया था. मुंबई ATSने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि, वैज्ञानिक पाकिस्तान की एक महिला के साथ हनी ट्रैप का शिकार हुआ था और गोपनीय जानकारियों को साझा किया था.