Lalu Prasad Yadav: चेहरे पर चिंता, मुंह पर मास्‍क, कुछ यूं कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव

Lalu Prasad Yadav Updates : कोर्ट पहुंचे उनके प्रशंसको ने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के सजा का ऐलान 18 फरवरी को होगा. आज सुबह लालू यादव मोरहाबादी स्थित गेस्ट हाउस से कोर्ट पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 8:08 PM

Lalu Prasad Yadav Updates : 139 करोड़ रुपये के चारा घोटाला मामले में सीबीआई (CBI Court) की विशेष अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी करार दिया है. बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर चिंता की लकीर पहले ही नजर आ रही थी. उनके कोर्ट पहुंचने पर वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उनके साथ राजद के कई बड़े नेता भी साथ नजर आये. कोर्ट में लालू के हुलिये पर नजर डालें तो उन्होंने क्रीम कलर की स्‍वेटर के ऊपर बैगनी कलर की हाफ जैकेट पहन रखी थी. चेहरे पर लालू के मास्‍क था और आंखों में चश्‍मा.

Lalu prasad yadav: चेहरे पर चिंता, मुंह पर मास्‍क, कुछ यूं कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव 5
सुबह में मॉर्निंग वॉक

कोर्ट पहुंचे उनके प्रशंसको ने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के सजा का ऐलान 18 फरवरी को होगा. आज सुबह लालू यादव मोरहाबादी स्थित गेस्ट हाउस से कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट पहुंचने के पहले उन्होंने मॉर्निंग वॉक किया. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक थे. मॉर्निंग वॉक करते वक्त सिर पर उन्होंने टोपी और गले में मफलर पहन रखा था. लालू के हाथ में इस दौरान छड़ी भी थी.

Lalu prasad yadav: चेहरे पर चिंता, मुंह पर मास्‍क, कुछ यूं कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव 6
डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराया

आपको बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार गबन मामले में दोषी ठहराने का काम किया. सीबीआई के एक वकील ने कहा कि सजा पर 18 फरवरी को सुनाई की जाएगी.

Also Read: Live: लालू प्रसाद समेत 75 आरोपी दोषी करार, 24 हुए बरी, 18 फरवरी को होगा सजा का ऐलान
Lalu prasad yadav: चेहरे पर चिंता, मुंह पर मास्‍क, कुछ यूं कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव 7
सजा 18 फरवरी को

गौर हो कि अदालत ने 29 जनवरी को मामले में दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. लालू प्रसाद को इससे पहले चारा घोटाला के चार अन्य मामलों में 14 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है. सीबीआई के वकील ने कहा कि लालू प्रसाद को दोषी ठहराया गया है. सजा 18 फरवरी को सुनाई जाएगी.

Lalu prasad yadav: चेहरे पर चिंता, मुंह पर मास्‍क, कुछ यूं कोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव 8

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version