CBI vs CBI : राकेश अस्थाना को क्लीन चिट देने के मामले में दो जांच अधिकारी आमने-सामने, कोर्ट में छिड़ी जंग

CBI vs CBI कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत में चार्जशीट पर विचार करने के दौरान वर्तमान सतीश डागर और पूर्व जांच अधिकारी एके बस्सी के बीच मौखिक जंग छिड़ गयी

By Rajneesh Anand | February 28, 2020 12:25 PM
an image

नयी दिल्ली : सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में आज पूर्व जांच अधिकारी एके बस्सी ने अदालत को बताया कि पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ ठोस सबूत थे. उन्होंने कोर्ट में कहा कि रिश्वतखोरी मामले के जांच अधिकारी सतीश डागर सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना व अन्य सरकारी कर्मचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत में चार्जशीट पर विचार करने के दौरान वर्तमान और पूर्व जांच अधिकारी के बीच मौखिक जंग छिड़ गयी. एके बस्सी ने आरोप लगाया कि डागर केपक्षपातपूर्ण जांच के कारण बस्सी को जांच अधिकारी के पद से हटा दिया गया

एके बस्सी ने आरोप लगाया कि सतीश डागर ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को क्लीन चिट देने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि अस्थाना के खिलाफ सबूत थे लेकिन डागर ने उनका फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त नहीं किये.

Exit mobile version