नयी दिल्ली : सीबीएसई (CBSE) ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट कुछ बेहतर है और 91.46 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है. पिछले साल की अपेक्षा रिजल्ट में 0.36 प्रतिशत का सुधार हुआ है.
एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी होने की सूचना दी. उन्होंने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की कामना की. परीक्षा में 18,73,015 बच्चे शामिल हुए थे जिनमें से 17,13,121 बच्चे पास हुए. रिजल्ट का प्रतिशत 91.46 है. कुल 5,377 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गयीं थीं, जिनमें 20,387 स्कूल के बच्चे शामिल हुए थे.
12वीं की तरह ही दसवीं में भी त्रिवेंद्रम रिजन का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर हुआ है. यहां के 99.28 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई है, जहां का रिजल्ट 98.95 प्रतिशत रहा. तीसरे स्थान पर बंगलुरू 98.23, चौथे पर पुणे 98.05, पांचवें पर अजमेर 96.93, छठे पर पंचकुला 94.31, सातवें पर भुवनेश्वर 93.20, आठवें पर भोपाल 92.86, नौवें पर चंडीगढ़ 91.83, दसवें पर पटना 90.69, 11वें पर देहरादून 89.72, 12वें पर प्रयागराज 89.12, 13वें पर नोएडा 87.51 , 14वें स्थान पर दिल्ली वेस्ट 85.96, 15वें स्थान पर ईस्ट दिल्ली 85.79 और 16वें स्थान पर गुवाहाटी रहा जहां का रिजल्ट 79.12 प्रतिशत रहा.
लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है उनका रिजल्ट लड़कों से 3.17 प्रतिशत बेहतर है. इस साल परीक्षा में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 93.31 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का 90.14 प्रतिशत है. वहीं ट्रांसजेंडर के पास होने का प्रतिशत 78.95 प्रतिशत है. पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट 92.45 प्रतिशत था, जबकि लड़कों का 90.14 प्रतिशत था. ट्रांसजेंडर का रिजल्ट पिछले साल 94.74 प्रतिशत रहा था.
आज जारी किये गये रिजल्ट में 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 41,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. बोर्ड ने बारहवीं का रिजल्ट परसों जारी किया था.
Posted By : Rajnees Anand