नयी दिल्ली : सीबीएसई ने क्लास 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट CBSe.nic.in या cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार 91.46% छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में 0.36% अधिक है. आइए जानते हैं, सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट की बात बड़ी बातें…
1. सीबीएसई ने बताया कि इस साल 91.46% छात्र पास हुए हैं, वहीं 2019 में 91.41% छात्र पास हुए थे जबकि 2018 में 86 % छात्र पास हुए थे. बोर्ड ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में पासिंग मार्जिन कम है.
2. सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक इस साल 93.31% लड़कियां पास हुई है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन डेढ़ फीसदी अधिक है.
3. लड़कों के पासिंग प्रसेंटेज में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सीबीएसई बताया कि इस वर्ष 92.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं. पिछले वर्ष भी यही रिजल्ट था.
4. त्रिवेन्द्रम, चेन्नई और बैंगलुरू जोन इस बार रिजल्ट में टॉप पर रहा. त्रिवेंद्रम जोन में 99.25%, चेन्नई जोन में 98.95% और बैंगलुरू जोन में 98.23% छात्र पास हुए हैं.
5. पटना जोन 10वें नंबर पर है. सीबीएसई ने नोटिफिकेशन के मुताबिक पटना जोन में 90% से अधिक छात्र पास हुए हैं.
6. गुवाहाटी जोन में इस बार सबसे कम छात्र पास हुए हैं, गुवाहाटी जोन में तकरीबन 79% छात्र पास हुए हैं.
7. सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में इस बार तकरीबन 400 अधिक सेंटर बनाए गए थे, सीबीएसई ने बताया कि इस साल 5374 सेंटर बनाए गए थे.
8. सीबीएसई रिजल्ट के अनुसार इस बार 78.95% ट्रांसजेंडर पास हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना से काफी कम है. पिछले साल करीब 95 फीसदी ट्रांसजेंडर पास हुए थे.
9. दिल्ली में सबसे बढ़िया रिजल्ट दिल्ली वेस्ट जोन का है. दिल्ली वेस्ट जोन में करीब 86% छात्र पास हुए हैं.
10. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय ने बाजी मारी ली है. केवी के 99.23% छात्र पास हुए हैं. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरे स्थान पर है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra