रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित होने जा रही है. इस हाइ लेवल मीटिंग में 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
इस बैठक में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री व सचीव के साथ रमेश पोखरियाल और प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे. यह बैठक 23 मई को सुबह 11 बजे, वर्चुअल होगी. शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस बैठक में 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी.
आपको बता दें 14 अप्रैल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक में किया गया था. ये परीक्षाएं 4 मई से 14 जून के बीच होनी थीं.
पेरेंट्स एसोसिएशन ने रखी ये मांग
पेरेंट्स एसोसिएशन ने ना केवल सीबीएसई और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को कैंसल करने की मांग की है.
12वीं की परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं
सीबीएसई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड द्वारा अभी तक कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जब ऐसा निर्णय लिया जाएगा तो विद्यार्थियों को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया जाएगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने COVID-19 महामारी के कारण कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है, इसलिए बोर्ड ने 10वीं का परिणाम 2021 की गणना के लिए स्कूलों के साथ मॉडरेशन मापदंडों को शेयर किया है. छात्रों के अंकों को मॉडरेट करना होगा.