Loading election data...

CBSE 12th board exam result : अगस्त से पहले जारी किया जा सकता है सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड सेक्रेटरी ने दिए संकेत

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने संकेत दिए हैं कि बोर्ड की ओर से आगामी 15 दिनों के भीतर 12वीं बोर्ड के छात्रों का मूल्यांकन कर लेने के बाद अगस्त से पहले परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2021 9:10 PM

CBSE 12th board exam result : केंद्र सरकार ने देश में कोरोना महामारी की दूसरी और तीसरी लहर की स्थिति को भांपते हुए भले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर लिया हो, लेकिन बोर्ड कॉलेजों में दाखिला के लिए पहले से तय मानकों और प्रतिशतता के मद्देनजर अभी से ही इन छात्रों का रिजल्ट तैयार करने की मंशा बना ली है.

मीडिया में आ रही खबरों की मानें, तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कहीं ऐसा न हो कि अगस्त के पहले ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को केवल और केवल 15 दिन ही का समय दिया है. इसी समय में सीबीएसई को मूल्यांकन कर परीक्षा का परिणाम जारी कर देना है.

मीडिया में आ रही खबरों की मानें, तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कहीं ऐसा न हो कि अगस्त के पहले ही 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को केवल और केवल 15 दिन ही का समय दिया है. इसी समय में सीबीएसई को मूल्यांकन कर परीक्षा का परिणाम जारी कर देना है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने संकेत दिए हैं कि बोर्ड की ओर से आगामी 15 दिनों के भीतर 12वीं बोर्ड के छात्रों का मूल्यांकन कर लेने के बाद अगस्त से पहले परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. इसके पीछे तर्क देते हुए सीबीएसई के सचिव त्रिपाठी ने कहा कि चूंकि देश में उच्च शिक्षा संस्थान और भारत के बाहर दूसरे देशों के विश्वविद्यालय अगस्त के आसपास नामांकन की प्रक्रिया शुरू करते हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि अगस्त से पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाए.

त्रिपाठी ने आगे कहा कि सीबीएसई 12वीं कक्षा के छात्रों के परीक्षा परिणाम की मार्किंग प्रक्रिया फाइनल करने में लगा है. हम छात्रों और स्कूलों से इस संबंध में सुझाव मांगेंगे. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया को कुछ ही दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरी करने में कम से कम 2 हफ्ते का समय तो लगेगा ही.

Also Read: पीएम मोदी ने वीसी के जरिए 12वीं के छात्रों से की बात, बच्चों के अभिभावकों से विभिन्न मुद्दों पर जानी राय

Posted bY : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version