CBSE 12th: सीबीएसई की 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 16 अगस्त से, अंकों में सुधार के लिए दे सकते हैं लिखित परीक्षा

CBSE 12th Exam, CBSE compartment exam, 16 August : नयी दिल्ली : सीबीएसई ने 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कंपार्टमेंटल परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी कर दी है. कंपार्टमेंटल श्रेणी में रखे गये छात्रों के साथ-साथ जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 7:48 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 16 अगस्त से 15 सितंबर तक कंपार्टमेंटल परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी कर दी है. मालूम हो कि 12वीं के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. सीबीएसई ने कहा है कि कंपार्टमेंटल श्रेणी में रखे गये छात्रों के साथ-साथ जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं.

सीबीएसई ने अधिसूचना में कहा है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जा रही है. अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र भी परीक्षा में बैठ सकते हैं. लिखित परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों का पहले जारी किया गया परिणाम रद्द कर दिया जायेगा और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जायेगा.

सीबीएसई ने कहा है कि लिखित परीक्षा केवल 19 विषयों की ली जायेगी. इनमें इंग्लिश कोर, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, केमेस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, इन्फोर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), मैथेमेटिक्स, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, होम साइंस, फिजिक्स और हिस्ट्री शामिल हैं.

साथ ही कहा है कि प्रश्नपत्र में एमसीक्यू आधारित अधिक प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गये सैंपल के मुताबिक ही होगा. परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर आवेदन करना होगा. पंजीकरण की प्रकिया जल्द ही उपलब्ध होगी.

मालूम हो कि सीबीएसई ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. करीब 14 लाख छात्रों में से 99.37 फीसदी छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. इनमें 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी हो गयी है.

Exit mobile version