CBSE Result 2020 : नोएडा की जुड़वा बहनों के सीबीएसई 12वीं में नंबर भी आए एक जैसे, क्या है मान्या-मानसी की कहानी

cbse 12th result 2020, noida twins, Manasi & Manya, Identical Scores : दिल्ली सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE Class 12th Exam Results) में एक विशेष संयोग देखने को मिला है. दो जुड़वा बहनों (Twins) को सीबीएसई परीक्षा परिणाम (cbse exam result 2020) में समान अंक (Identical Scores) प्राप्त हुए हैं. दिल्ली के पास नोएडा निवासी मानसी (Manasi CBSE) और मान्या (Manya CBSE) ने यह कारनामा किया है. उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 1:12 PM

cbse 12th result 2020, noida twins, Manasi & Manya, Identical Scores : दिल्ली सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE Class 12th Exam Results) में एक विशेष संयोग देखने को मिला है. दो जुड़वा बहनों (Twins) को सीबीएसई परीक्षा परिणाम (cbse exam result 2020) में समान अंक (Identical Scores) प्राप्त हुए हैं. दिल्ली के पास नोएडा निवासी मानसी (Manasi CBSE) और मान्या (Manya CBSE) ने यह कारनामा किया है. उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

जुड़वा बहनें ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने अंग्रेजी और कंप्यूटर विज्ञान में 98 और भौतिकी, रसायन विज्ञान और शारीरिक शिक्षा (Physical education) में 95 अंक हासिल किए हैं.

दोनों बहनों का कहना है कि हम एक जैसे दिखते है इसलिए लोग हमें एक नजर में याद कर लेते हैं. लेकिन, यह पहली बार होगा जब हम समान अंक लाने के लिए याद रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अच्छा स्कोर करेंगे, इसे लेकर आश्वस्त थे. हालांकि, दोनों को समान अंक आयेंगे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. हमने परीक्षा के बाद अपने-अपने प्रदर्शन का विश्लेषण भी किया था. ज्यादातर उम्मीद मान्या के अधिक स्कोर लाने की थी.

उन्होंने अपने भविष्य पर भी चर्चा करते हुए बताया कि हम दोनों का झुकाव इंजीनियरिंग के तरफ है. भविष्य में हम जेईई मेन्स की परीक्षा क्रैक कर हम इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं.

आपको बता दें कि आमतौर पर जेईई मेन्स की परीक्षा अप्रैल में ली जाती है लेकिन, कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा सितंबर स्थगित कर दी गई है.

मान्या ने कहा कि मैंने करीब दो साल पहले जुड़वा बच्चों के बारे में पढ़ा था. दोनों ने एग्जाम में समान अंक लाए थे. लेकिन तब मुझे लगा कि यह बहुत बड़ा संयोग है. लेकिन, मुझे यह नहीं पता था कि यह हमारे साथ भी होने वाला है.

दोनों बहनों की मानें तो इससे पहले भी कई बार दोनों ने कई परीक्षाएं दी है लेकिन, पहले कभी ऐसा संयोग नहीं हुआ है, यह पहली बार है. मान्या की मानें तो दोनों के बीच एग्जाम में टक्कर जबरदस्त हुआ करता था. मान्या रसायन विज्ञान में बेहतर है, जबकि मानसी भौतिकी में.

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड ने 13 जुलाई को कक्षा 12 के अंक की घोषणा की थी. इस साल कुल 88.78 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा दी, जो पिछले साल से 5.38 प्रतिशत ज्यादा है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा है. जबकि लड़कों का 86.19 प्रतिशत है. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि, ट्रांसजेंडर छात्रों का इसबार का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है.

Posted by : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version