CBSE 12th result 2020 : त्रिवेंद्रम रिजन का रिजल्ट सबसे बेहतर, पटना में पास हुए मात्र 74.57 प्रतिशत,इस बार भी लड़कियां अव्वल
CBSE 12th result 2020 : कोविड 19 (COVID 19) के दौर में पूरी परीक्षा नहीं लिये जाने बावजूद सीबीएसई (CBSE) ने आज 12वीं (12th result 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया. 12वीं की परीक्षा में सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया है.
नयी दिल्ली : कोविड 19 (COVID 19) के दौर में पूरी परीक्षा नहीं लिये जाने बावजूद सीबीएसई (CBSE) ने आज 12वीं (12th result 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया. 12वीं की परीक्षा में सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया है.
सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 88.78 रहा, जो पिछले साल से 5.38 प्रतिशत ज्यादा है. 2019 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 रहा था.
पिछले वर्ष की भांति इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत अधिक रहा है. अगर लड़कों और लड़कियों की तुलना करें तो इस बार 92.15 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़के 86.19 प्रतिशत पास हुए हैं. लड़कों से लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 5.96 ज्यादा है. 2019 में 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं थीं, जबकि लड़के 79.40 प्रतिशत पास हुई थे. जबकि पिछले साल ट्रांसजेंडर के पास होने का प्रतिशत 83.33 प्रतिशत था जो इस वर्ष 66.67 हो गया है.
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट और यह भी बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं. उन्होंने परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इस वर्ष कुल 12,03595 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिनमें से 11,92961 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 10,59080 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. रिजल्ट का अगर रिजन वाइज विश्लेषण करें, तो सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का हुआ है जहां 97.67 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
दूसरा स्थान बंगलुरू का है, जहां 97.05 प्रतिशत, चेन्नई में 96.17 प्रतिशत, दिल्ली वेस्ट में 94.61 प्रतिशत, दिल्ली ईस्ट में 94.24 प्रतिशत, पंचकुला में 92.52 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 92.04 प्रतिशत, भुवनेश्वर 91.46, भोपाल 90.95, पुणे 90.24, अजमेर 87.60, नोएडा 84.87, गुवाहाटी 83.37, देहरादून 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज 82.49 और पटना का रिजल्ट 74.57 प्रतिशत रहा.
Posted By : Rajneesh Anand