CBSE Board exam Date 2020: सभी विषयों की नहीं होगी परीक्षा, बोर्ड एग्जाम को लेकर सीबीएसई की ये है तैयारी

cbse board class 10 class 12 remaining exam date sheet 2020 time table latest news live updates: कोरोनावायरस खतरे के कारण सीबीएसई ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया था, जिसके बाद देश में लॉकडाउन 1 और लॉकडाउन 2.0 की घोषणा हो गयी और बोर्ड एग्जाम टलता रहा, लेकिन अब खबर आ रही है कि सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली है.

By AvinishKumar Mishra | April 24, 2020 10:47 AM
an image

cbse board class 10 class 12 remaining exam date sheet 2020 time table latest news live updates: कोरोनावायरस खतरे के कारण सीबीएसई ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया था, जिसके बाद देश में लॉकडाउन 1 और लॉकडाउन 2.0 की घोषणा हो गयी और बोर्ड एग्जाम टलता रहा, लेकिन अब खबर आ रही है कि सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई लॉकडाउन के चार दिन बाद परीक्षा और मूल्यांकन की तिथि की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार बुधवार को सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर डॉ सन्याम भारद्वाज ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से इसको लेकर बातचीत की.

Also Read: गांधी के सपनों का भारत और पंचायती राज दिवस में क्या रिश्ता है ?

बताया जा रहा है कि सीबीएसई कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर ही परीक्षा करायेगी. अन्य विषयों की परीक्षा बाद में ली जायेगी. साथ ही ऑनलाइन क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थित छात्रों को ही एग्जाम के लिए कंसिडर किया जायेगा.

रविवार को भी होगी परीक्षा- प्राचार्यों के साथ बैठक में एग्जाम कंट्रोलर डॉ. सन्यम भारद्वाज ने बताया कि रविवार को भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है. इसके अलावा एक क्लास में अधिकतम 10 छात्रों को प्रवेश दिय जायेगा, ऐसे निर्देश दिए जा सकते हैं. वहीं उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन कक्षाओं में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसके अलावा सीबीएसई स्कूल पहली से आठवीं कक्षा तक के सिलेबस को स्कूल ट्रिम कर सकते हैं.

इन क्लास में पढ़ने वालों को राहत- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को छोड़कर सभी क्लास के बच्चों को ऑटो प्रमोट कर दिया है. इन क्लास के बच्चों को एग्जाम नहीं देना पड़ेगा. साथ ही इन क्लास के बच्चों को सीधे क्लास में एडमिशन मिलेगी.

बता दें कि इसके अलावा सीबीएसई ने अगले साल के लिए सब्जेक्ट पेपर की भी तैयारी कर ली है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने से संस्तुति मिलने के बाद उसे लागू कर दी जायेगी

Also Read: अदालत ने छात्रा की याचिका पर दिल्ली विश्वविद्यालय से जवाब मांगा

Exit mobile version