CBSE Board Class 10, 12 Exam 2020 : कोरोना खतरे को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रद्द करने की तैयारी में सरकार ! जानिए लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board exam, cbse board exam hold, cbse board exam cancel, coronavirus pandemic : कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित हो सकती है. सरकार इस पर जल्द ही फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि एग्जाम स्थगित होने पर दो प्रावधान किया जा सकता है. इनमें पहला प्रावधान आंतरिक अंको के मूल्यांकन के आधार पर किया जायेगा, जबकि दूसरा एग्जाम में सीबीएसई तत्कालीन राहत दे सकती है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम आगे होगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2020 8:14 AM
an image

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित हो सकती है. सरकार इस पर जल्द ही फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि एग्जाम स्थगित होने पर दो प्रावधान किया जा सकता है. इनमें पहला प्रावधान आंतरिक अंको के मूल्यांकन के आधार पर किया जायेगा, जबकि दूसरा एग्जाम में सीबीएसई तत्कालीन राहत दे सकती है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम आगे होगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार अभिभावकों द्वारा लगातार आ रहे शिकायत पत्र के बाद मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने अभिभावकों का तर्क बताया, जिससे मंत्री सहमत नजर आयें. हालांकि सरकार की ओर से एग्जाम टालने को लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.

मध्यप्रदेश सरकार ने एग्जाम टाला– इससे पहले, मध्यप्रदेश सरकार ने स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी एग्जाम को कोरोनावायरस संकट के कारण टाल दिया. यह एग्जाम जून के अंत में होना था. सरकार ने बताया कि एग्जाम अगली तारीख हालात को देखते हुए लिया जायेगा.

15000 सेंटरों पर होना है एग्जाम- बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने बताया कि सीबीएसई 15000 सेंटरों पर बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि पहले 3000 सेंटर पर एग्जाम होते थे, अब इसे बढ़ाकर 15000 कर दिया गया है. सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर किया है.

12 प्वाइंट का दिशानिर्देश- सीबीएसई ने परिक्षार्थियों के लिए 12 प्वाइंट का दिशानिर्देश जारी किया है. 12 बोर्ड एग्जाम की घोषणा के साथ ही ये दिशानिर्देश जारी हुए थे. दिशानिर्देश के मुताबिक एग्जाम सेंटर पर छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा छात्रों को सेनेटाइजर साथ रखना भी अनिवार्य है. सीबीएसई ने अपने दिशानिर्देश में कहा था कि एग्जाम सेंटर पर सभी छात्रों को सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

कब होगी परीक्षा- इससे पहले, सीबीएसई ने बताया था कि 10वीं और 12 वीं की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी. हालांकि बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि एग्जाम के तुरंत बाद कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version