CBSE Board Exam 2021 Date : 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक सप्ताह में आ सकता है बड़ा फैसला

CBSE Board Exam 2021 latest update, 10th and 12th Board Exam latest news: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक सप्ताह में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला कर सकता है. इसके साथ ही सीबीएसई एकेडमिक शेड्यूल (CBSE Academic Schedule) जारी करने के निर्णय पर भी घोषणा कर सकती है, ताकि इससे बच्चों का यह साल खराब नहीं हो. मंगलवार को इससे जुड़े एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 11:29 AM
an image

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक सप्ताह में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला कर सकता है. इसके साथ ही सीबीएसई एकेडमिक शेड्यूल जारी करने के निर्णय पर भी घोषणा कर सकती है, ताकि इससे बच्चों का यह साल खराब नहीं हो. मंगलवार को इससे जुड़े एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

हालांकि ने अपना नाम नही बताते हुए कहा कि “कोई अंतिम निर्णय” अभी तक सीबीएसई द्वारा नहीं लिया गया है. अभी फैसले तक पहुंचने के लिए कई लोगों से बातचीत करनी होगी इसके बाद ही कुछ फैसला आ सकता है. क्योंकि कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं खासकर दिल्ली में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. गौरलतब है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी मार्च में ही आयोजित की जाती रही हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक दूसरे सरकारी अधिकारी ने कहा कि अब भी अगर शेड्यूल के बारे में कोई फैसला लिया जाता है तो इससे पहले कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की जायेगी साथ ही यह भी देखा जायेगा कि बच्चों का कितना सिलेबस कवर किया गया है. परीक्षाओं के लिए एकेड्मिक सिलेबस की समीक्षा करना बेहद जरूरी है.

Also Read: 2021 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की जल्द घोषणा करेगा सीबीएसई : अनुराग त्रिपाठी

अधिकारी ने कहा कि “परामर्श लगातार हो रहे हैं, और यह स्वाभाविक है कि परिवर्तन होगा क्योंकि यह एक महामारी से प्रभावित वर्ष है. हालांकि, अभी भी निर्णय लेना और उस पर टिके रहना जल्दबाजी होगी. इसकी फिर से समीक्षा करनी होगी. क्योंकि देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण मामले बढ़ रहे हैं.इसके काण ना सिर्फ पढ़ाई बल्कि परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती है.

वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2021, फरवरी के महीने में आयोजित की जा सकती है, या फिर इसमें भी देरी हो सकती है. जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस वर्ष अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की हैं, जिसमें जेईई 2020 शामिल है.

अधइकारी ने कहा कि “केवल एक या दो प्रमुख परीक्षाएं हैं जिन्हें एनटीए का संचालन करना बाकी है और उन्हें जल्द ही आयोजित किया जाएगा. बता दें कि जेईई (मेन) हर साल दो बार पारंपरिक रूप से जनवरी में ही निर्धारित किया जाता है.

Also Read: CBSE Board Exam 2021 : 10वीं और 12वीं के छात्रों को उम्मीद, बोर्ड परीक्षा मई तक हो सकती है स्थगित

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version