CBSE Board Date sheet : 1 जुलाई से कब किस दिन होंगे एग्जाम, यहां देखिए डिटेल डेटशीट

CBSE Board Class 10, 12 Exam Datesheet LIVE Updates: सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाईं थीं. आप बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट (CBSE datesheet) को उनकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in/ पर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 2:21 PM

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अधूरी रह गईं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड ने नई डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होनी हैं. आपको बता दें कि सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाईं थीं. आप बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट (CBSE datesheet) को उनकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in/ पर देख सकते हैं.

CBSE Exam Schedule को लेकर पहले डेट शीट 15 मई को ही जारी होने वाली थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ये जारी नहीं हो पाया था. अगली तिथि आज 18 मई तय की गई थी. बोर्ड 12वीं के अलावा 10वीं के भी उन एग्जाम्स की तारीख जारी करेगा जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित हो गए थे. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट के माध्यम से दी थी.

CBSE Board 12th and 10th Exam datesheet

Cbse board date sheet : 1 जुलाई से कब किस दिन होंगे एग्जाम, यहां देखिए डिटेल डेटशीट 3
Cbse board date sheet : 1 जुलाई से कब किस दिन होंगे एग्जाम, यहां देखिए डिटेल डेटशीट 4

Next Article

Exit mobile version