CBSE Board Remaining Exam Date 2020 : नीट, जेईई और बोर्ड एग्जाम को लेकर आज खत्म हो सकता है सस्पेंस ! जानें, लेटेस्ट अपडेट
cbse, cbse board exam, cbse board exam 2020, neet, neet exam, jee mains, jee exam, mhrd. mhrd news. cbse 12 board exam, cbse hold exam, cbse exan latest updates, neet exam latest updates : सीबीएसई बोर्ड एग्जाम, नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर पिछले एकत महीने से बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय आज एग्जाम को लेकर ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि जेईई और नीट के एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, जबकि बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.
cbse, cbse board exam, cbse board exam 2020, neet, neet exam : सीबीएसई बोर्ड एग्जाम, नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर पिछले एकत महीने से बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय आज एग्जाम को लेकर ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि जेईई और नीट के एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है, जबकि बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान सॉलिसटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि एग्जाम को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. जल्द ही इसपर फैसला ले लिया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 जून तक के लिए टाल दी है.
आईसीएसई बोर्ड भी मानेगा फैसला- आईसीएसई बोर्ड ने कल कोर्ट में कहा कि वो भी एग्जाम को लेकर सीबीएसई का फैसला मानेगा. माना जा रहा है कि आज आईसीएसई बोर्ड भी एग्जाम लेकर घोषणा कर सकती है.
15000 सेंटरों पर होना है एग्जाम- बता दें कि 1 जुलाई से देशभर में 15000 सेंटरों पर एग्जाम होना है. इससे पहले, केंद्र सरकार ने बताया कि सीबीएसई 15000 सेंटरों पर बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि पहले 3000 सेंटर पर एग्जाम होते थे, अब इसे बढ़ाकर 15000 कर दिया गया है. सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर किया है.
दिशानिर्देश जारी- सीबीएसई एग्जाम के दौरान कोई चूक न हो, इसके लिए 12 प्वाइंट की दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है. सीबीएसई ने परिक्षार्थियों के लिए 12 प्वाइंट का दिशानिर्देश जारी किया है. 12 बोर्ड एग्जाम की घोषणा के साथ ही ये दिशानिर्देश जारी हुए थे. दिशानिर्देश के मुताबिक एग्जाम सेंटर पर छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा छात्रों को सेनेटाइजर साथ रखना भी अनिवार्य है. सीबीएसई ने अपने दिशानिर्देश में कहा था कि एग्जाम सेंटर पर सभी छात्रों को सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
कब होगी परीक्षा– इससे पहले, सीबीएसई ने बताया था कि 10वीं और 12 वीं की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी. वहीं जेईई की परीक्षा 18-19 और नीट के लिए 26 जुलाई को एग्जाम लिया जाएगा. हालांकि बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि एग्जाम के तुरंत बाद कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी
Posted By : Avinish Kumar Mishra