CBSE board results 2020 : आज नहीं इस दिन आयेगा 10वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
cbse 10th results 2020, date and timing, mhrd ramesh pokhriyal nishank : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जायेगा. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी. निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को घोषित किया जायेगा. मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं.'
CBSE RESULTS 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जायेगा. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी. निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण. सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को घोषित किया जायेगा. मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं.’
सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किया था. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा. 12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा. वहीं इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए.
मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा- सीबीएसई द्वारा इस बार मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं करेगी. बोर्ड ने इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट देने के कारण यह फैसला किया है. इससेे पहले, सोमवार को 12वीं के रिजल्ट में भी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की गई है. वहीं आईसीएसई बोर्ड द्वारा भी इसबार मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की गई.
Also Read: CBSE 10th 12th Results 2020: सीबीएसई मार्कशीट पर लिखे RT, RL, RW, और ER का क्या है मतलब? जानिए यहां
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट– सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट छात्र पहले तो सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके आलावा, स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क करके भी रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट घोषणा करने से पहले सीबीएसई सभी स्कूलों के पास उसके स्टूडेंट्स का रिजल्ट भेज देती है.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-
स्टेप 1– स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2– इसके बाद स्टूडेंट्स को CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक सिलेक्ट कर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3– लिंक पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. जहां, अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.