CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020 Date Updates : यहां चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट, इस आधार पर मिलेंगे छात्रों को नंबर

CBSE class 12, Class 10 internal assessment, scheme, board result 2020, latest news, Neet exam, neet exam date, jee exam, jee exam date: 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीबीएसई की तैयारी जोरों पर है. बोर्ड रिजल्ट का ऐलान 15 जुलाई को किया जाएगा. वहीं सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट से पहले छात्रों और अभिभावकों के लिए चेतावनी जारी की है. सीबीएसई ने अपने चेतावनी में कहा है कि कोई भी अगर इंटर्नल एसेसमेंट के नाम पर पैसे एंठने की कोशिश करें तो उसे न दें और ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 11:23 AM

नयी दिल्ली : 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीबीएसई की तैयारी जोरों पर है. बोर्ड रिजल्ट का ऐलान 15 जुलाई को किया जाएगा. वहीं सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट से पहले छात्रों और अभिभावकों के लिए चेतावनी जारी की है. सीबीएसई ने अपने चेतावनी में कहा है कि कोई भी अगर इंटर्नल एसेसमेंट के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश करें तो उसे न दें और ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.

सीबीएसई ने एक अन्य नोटिफिकेशन में कहा है कि छात्र बोर्ड रिजल्ट को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें. सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गये जानकारी पर ही भरोसा करें. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर चेक कर सकते हैं

इस आधार पर मिलेंगे सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को नंबर – सीबीएसई के मार्किंग पैटर्न के अनुसार 10 और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए जो 3 से अधिक विषयों में सम्मिलित हुए हैं, उन्हें बाकी विषयों में औसत अंकों के आधार पर मार्क दिए जाने की सुविधा हो सकती है.

उदाहरण के लिए एक छात्र अंग्रेजी, गणित, लेखा और अर्थशास्त्र के लिए आया था और व्यावसायिक अध्ययन पत्र लंबित था. अब, छात्र ने स्कोर किया (100 में से), अंग्रेजी में 75, मैथ्स में 45, अकाउंटेंसी में 85 और अर्थशास्त्र में 90.सीबीएसई उस छात्र के अंग्रेजी, अकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र के औसत अंको को बिजनेस स्टडीज में दिया जाएगा.

वहीं सीबीएसई ने एक अन्य पैटर्न में कहा है कि कक्षा 12 के वे छात्र जिनके केवल 1 या 2 पेपर ही आयोजित किए गए हैं. उनके परिणाम घोषित विषयों में प्रदर्शन के साथ-साथ आंतरिक / व्यावहारिक / प्रोजेक्ट असाइनमेंट में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जा सकते हैं. इन छात्रों के पास बाद में परीक्षा में उपस्थित होने का विकल्प हो सकता है.

Also Read: CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020 Date Updates : रिजल्ट से पहले बोर्ड ने जारी की चेतावनी, जानिए यहां

80 विषयों की नहीं हुई परीक्षा- बता दें कि इस साल सीबीएसई ने 93 विषयों की परीक्षा ही ले पाई है. बता दें कि बोर्ड को 10वीं और 12वीं क्लास में कुल 173 विषयों के एग्जाम कराने थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 80 विषयों की परीक्षाएं नहीं ली जा सकीं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version