नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से स्कूलों को कक्षा 10 के मार्क्स सबमिट (Submition of Marks) करने के लिए जारी किया गया लिंक आज निष्क्रिय कर दिया जायेगा. इसका मतलब यह है कि स्कूलों के पास छात्रों का अंक बोर्ड के पास भेजने की आज आखिरी तिथि है. इसके बाद स्कूल मार्क्स नहीं भेज पायेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक आज तक लिए यह लिंक सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट ई-परीक्षा 2021 पोर्टल पर उपलब्ध है.
इससे पहले स्कूलों के लिए अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 11 जून, 2021 तक थी जिसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था, ताकि स्कूलों को नंबर जमा करने के लिए और समय दिया जा सके. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पहले कहा था कि अंक 30 जून तक बोर्ड को जमा करने होंगे. बाकी गतिविधियों के लिए, परिणाम समितियां सीबीएसई द्वारा प्रदान की गयी योजना के आधार पर अपना कार्यक्रम बना सकती हैं.
अंक जमा करने के तुरंत बाद, परिणाम घोषित किया जायेगा. बोर्ड के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम 20 जुलाई, 2021 तक घोषित होने की उम्मीद है. इस साल बोर्ड ने देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के कारण सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी. बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी किया. योजना के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन और साल के अंत की परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
100 में से 80 अंक साल के अंत की परीक्षा के लिए और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए हैं. 80 अंकों का मूल्यांकन आवधिक, अर्धवार्षिक या मध्यावधि परीक्षाओं के आधार पर किया जायेगा. जो भी छात्र इस मूल्यांकन प्रक्रिया या मिले नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
शर्त यह होगी कि भौतिक परीक्षा में छात्रों को जो नंबर मिलेगा, वही उनका नंबर मान्य होगा. मूल्यांकन मानदंड के आधार पर दिये गये पहले वाले नंबर मान्य नहीं होंगे. इसके लिए छात्रों को परीक्षा परिणाम के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीद की जा रही है कि छात्रों की भौतिक परीक्षा का आयोजन सितंबर में होगा.
Posted By: Amlesh Nandan.