लाइव अपडेट
नीट जेईई पर फैसला आज
नीट और जेईई को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज अपनी रिपोर्ट केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप सकती है. कमेटी अपनी रिपोर्ट में मंत्रालय को ये बताएगी कि इस समय नीट और जेईई का एग्जाम लेना चाहिए या नहीं. बता दें की नीट का एग्जाम 25 जुलाई और 18-19 जुलाई को जेईई का एग्जाम होना है.
आज हो सकता है फैसला
नीट और जेईई एग्जाम टालने के लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा बयान दिया है. निशंक ने कहा है कि एग्जाम को लेकर उन्होंने एनटीए से सुझाव मांगा है, जिसका आज रिपोर्ट मिल जाएगी. इसके बाद भी इसपर फैसला लिया जाएगा. हमारे लिए छात्रों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
बोर्ड ने दी सलाह
सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इंटर्नल एसेसमेंट मार्क्स के नाम पर ज्यादा पैसा न दे. बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई इसके लिए पैसा मांगे तो उसकी शिकायत करें और इसे रोकने में सहयोग करें.
अपना रिजल्ट जानने के लिए जाएं इस साइट पर
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणा बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जाएगी.
10वीं और 12वीं के लिए नया एसेसमेंट स्कीम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष की सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) कक्षाओं की कोविड-19 महामारी और लॉक डाउन के चलते आयोजित न हो सकी परीक्षाओं के लिए नई मूल्यांकन योजना के आधार पर बचे पेपरों के लिए मार्क दिये जाने और सीबीसएई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 एवं सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जारी किये जाने की घोषणा की है.
रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी किया नया वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर
कोविड-19 के दौरान शिक्षण-शिक्षण प्रक्रिया को जारी रखने के लिए, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को प्राथमिक कक्षाओं के लिए एक नया वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया.
इस आधार पर जारी होगा रिजल्ट
वे स्टूडेंट्स जो तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षा दे चुके हैं, उनके तीन विषयों के अंकों के आधार पर रिजल्ट डिक्लेयर होगा. ये तीन विषय वो होंगे जिसमें स्टूडेंट के सबसे अच्छे अंक आये होंगे.
अफवाहों से बचें
छात्रों को कहा जाता है कि केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें, अफवाहों पर ध्यान न दें. सीबीएसई अपनी वेबसाइट पर समय समय पर सूचनाएं अपडेट करता है.
सिलेबस में हो सकते हैं बदलाव
सिलेबस में 25 से 33 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है, पर पूरा चैप्टर नहीं हटाया जाएगा. चैप्टर के अंदर के गैरजरूरी हिस्सों को हटा दिया गया है ताकि संकल्पना (Concept) पर असर न पड़े.
स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. मंत्रालय ने शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा है.
दीक्षा एप के जरीए शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग
सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स लॉन्च किया है. ये कोर्स टाटा ट्रस्ट की मदद से लॉन्च किया है. DIKSHA प्लेटफॉर्म के जरिए टीचर्स इस कोर्स में भाग ले सकते हैं. शिक्षकों के लिए ये पूरी तरह से फ्री है.
कब से शुरू हो सकता है 10वीं-12वीं के नए पदोन्नत छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र
उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नए पदोन्नत छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो सकता है.
इस पैटर्न के आधार पर होगा रिजल्ट जारी
10 और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए जो 3 से अधिक विषयों में सम्मिलित हुए हैं, उन्हें बाकी विषयों में औसत अंकों के आधार पर मार्क दिए जाने की सुविधा हो सकती है. उदाहरण के लिए एक छात्र अंग्रेजी, गणित, लेखा और अर्थशास्त्र के लिए आया था और व्यावसायिक अध्ययन पत्र लंबित था. अब, छात्र ने स्कोर किया (100 में से), अंग्रेजी में 75, मैथ्स में 45, अकाउंटेंसी में 85 और अर्थशास्त्र में 90.सीबीएसई उस छात्र के अंग्रेजी, अकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र के औसत अंको को बिजनेस स्टडीज में दिया जाएगा. इसके अलावा, कक्षा 12 के वे छात्र जिनके केवल 1 या 2 पेपर ही आयोजित किए गए हैं. उनके परिणाम घोषित विषयों में प्रदर्शन के साथ-साथ आंतरिक / व्यावहारिक / प्रोजेक्ट असाइनमेंट में प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जा सकते हैं. इन छात्रों के पास बाद में परीक्षा में उपस्थित होने का विकल्प हो सकता है.
9वीं और 11वीं के फैल छात्रों को मिल सकता है एग्जाम देने का मौका
सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं में फैल हुए छात्रों को बड़ी राहत दी है. बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के परीक्षा के लिए इजाजत दे दिया है, अब स्कूल अपने अनुसार एग्जाम ले सकेंगे. बता दें कि स्कूलों ने पत्र लिखकर सीबीएसई से इजाजत मांगी थी.
दीक्षा ऐप से शिक्षकों को कराया जाएगा ट्रेनिंग
सीबीएसई ने शिक्षकों को ई लर्निंग कार्य के लिए ट्रेनिंग सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है. सीबीएसई इसके लिए दीक्षा ऐप की मदद लेने की तैयारी कर रही है. जल्द ही सीबीएसई इसके लिए कार्य शुरू कर देगी. इस ऐप से ट्रेनिंग लेने के बाद शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
नीट और जेईई एग्जाम पर लटकी तलवार
देश के कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन लागू किए जाने और सार्वजनिक परिवहन चालू नहीं होने से नीट और जेईई एग्जाम पर तलवार लटक गयी है. एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था एनटीए के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एनटीए ने तैयारी शुरू कर दी है, एग्जाम रद्द करने का फैसला मंत्रालय को करना है.
रिजल्ट से पहले कर सकते हैं आवेदन
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से पहले भी छात्र विवि में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट से पहले कई विवि ने नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. यहां तक की डीयू में भी नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. बता दें कि सीबीएसई का परिणाम 15 जुलाई को जारी किया जाएगा.
सीबीएसई के तर्ज पर यूपी बोर्ड में सिलेबस कटौती
सीबीएसई के तर्ज पर ही यूपी बोर्ड भी सिलेबस कटौती करने की तैयारी में है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के क्लास के बच्चों को राहत देते हुए सिलेबस में कटौती कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड 20 से 30 फ़ीसदी तक सिलेबस में कटौती करने की तैयारी में है. बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस कटौती करने की बात कही थी.
फैसला आज !
नीट और जेईई एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्रालय आज बड़ा फैसला कर सकता है. नीट और जेईई को लेकर छात्र सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. छात्रों की मांग है कि सीबीएसई बोर्ड की तरह ही नीट के एग्जाम को टाला जाए.
नीट और जेईई को लेकर आ सकता है जल्द फैसला
बारहवीं की परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होता है. दोनों ही परीक्षाएं काफी अहम है. जिसे लेकर कोई बड़ा फैसला जल्द देखने को मिल सकता है.
10वीं और 12वीं के छात्रों को ऐसे मिलेंगे अंक
10वीं और 12वीं के उन सभी छात्रों को तीन विषयों का औसत प्राप्तांक आयोजित न किये जा सके पेपरों के लिए दिये जाएंगे, जिन्होंने तीन से अधिक विषयों की परीक्षाएं दी हैं.
छात्रों ने की परीक्षा तिथि आगे करने की मांग
नीट और जेईई मेंस के छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं को पोस्टपोंड कर नई तारीख जारी करने की मांग की है. इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में होना है. ऐसे में स्टूडेंट्स और अभिभावक नजदीक आती तारीखों को लेकर थोड़ा परेशान दिख रहे हैं.
पिछले साल का सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
पिछले वर्ष के सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तो कुल उत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थियों का प्रतिशत उससे पिछले वर्ष की तुलना में मामूली तौर पर (0.39 फीसदी) बेहतर रहा था. साथ ही, सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष की तुलना में थोड़े अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.
कुछ ऐसा था पिछले साल का सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
पिछले वर्ष के सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट उससे पहले के वर्ष की तुलना काफी बेहतर रहा था. कुछ उत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष उससे पहले के वर्ष के मुकाबले 4.4 फीसदी बेहतर रही थी.
CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020 Date Updates : सीबीएसई स्कूलों को लेकर कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला, जानिए
स्कूलों को दिया गया आदेश
सीबीएससी बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे online/offline/innovative टेस्ट करा सकते हैं और छात्रों को इन्हीं टेस्ट के आधार पर छात्रों का आगे की कक्षा के लिए प्रमोट किया जा सकता है. सीबीएससी ने 13 मई को जारी नोटिस में कहा था कि 9वीं, 11वीं में फेल हुए सभी स्टूडेंट्स को फिर से स्कूल आधारित परीक्षा का आयोजन करवा कर उन्हें एक और मौका दिया जाए
कक्षा 9वीं से 12वीं तक का बदल सकता है सिलेबस
सीबीएसई ने बहुत से स्टेक होल्डर्स और एनसीईआरटी के साथ मिलकर सिलेबस को रेशनलाइज किया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड क्लास 9 से 12 का बदला हुआ सिलेबस जल्द ही शेयर करेगी.
बोर्ड ने जारी चेतावनी
सीबीएसई बोर्ड ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इंटर्नल एसेसमेंट मार्क्स ज्यादा देने के लिए के लिए अगर कोई आपसे पैसा मांग रहा है, तो भूलकर भी ऐसा न करें और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. बोर्ड ने साथ ही कहा कि अभिभावक अगर पैसे देते हैं, तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.
शिक्षा मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान
असेसमेंट स्कीम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स दे सकते हैं परीक्षा: अगर कोई 12वीं का स्टूडेंट्स असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो वे परीक्षा का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
तीन विषय के आधार पर रिजल्ट
वे स्टूडेंट्स जो तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षा दे चुके हैं, उनके तीन विषयों के अंकों के आधार पर रिजल्ट डिक्लेयर होगा. ये तीन विषय वो होंगे जिसमें स्टूडेंट के सबसे अच्छे अंक आये होंगे.
ऑनलाइन क्लास के लिए मांगा 2300 करोड़
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ऑनलाइन क्लास चलाने और उसकी व्यवस्था करने के लिए वित्त आयोग से 2306.4 करोड़ रूपये की मांग की है ताकि कोरोना वायरस के खतरे के कारण ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जा सके.
15 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आने में बस 14 दिन शेष बचा है. बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड जल्द ही इंटर्नल एसेसमेंट आधार पर रिजल्ट तैयार करना शुरू कर देगी. इसी बीच नीट और जेईई के छात्रों ने एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि जब बोर्ड एग्जाम कैंसिल है सकता है तो, नीट और जेईई के एग्जाम को आगे क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता है? वहीं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक सन्यम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. 15 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.