cbseresults.nic.in, CBSE 10th Results 2020: सीबीएसई मार्कशीट पर लिखे RT, RL, RW, और ER का क्या है मतलब? जानिए यहां

cbseresults.nic.in, CBSE 10th Result, what is meaning of RT, RL, RW, ER in cbse marksheet : सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर हो चुकी है. इसी बीच बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों ने ऑनलाइन मार्कशीट निकालना शुरू कर दिया है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छात्र डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट निकाल सकते हैं. वहीं छात्रों के मार्कशीट पर इस बार फेल नहीं लिखा गया है. इसके अलावा कई और सिंबोल का भी प्रयोग किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 12:47 PM

cbseresults.nic.in, CBSE 10th Results 2020 : सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर हो चुकी है.इसी बीच बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों ने ऑनलाइन मार्कशीट निकालना शुरू कर दिया है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छात्र डिजिलॉकर से अपनी मार्कशीट निकाल सकते हैं. वहीं छात्रों के मार्कशीट पर इस बार फेल नहीं लिखा गया है. इसके अलावा कई और सिंबोल का भी प्रयोग किया गया है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई द्वारा जारी मार्कशीट पर RW, RL, RT, Comp और ER जैसे शॉर्ट टर्म सिंबोल का प्रयोग किया गया है. आइए जानते हैं इनका अर्थ…

RT – आरटी मिंस रिपीट थ्योरी. एग्जाम में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर होते हैं. ऐसे में दोनों में अलग-अलग पास करना होता है. थ्योरी के लिए यह प्रयोग किया गया है. हालांकि 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए ये लागू नहीं होगा. क्योंकि उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल में कम्युलेटिव(cumulative) मार्क्स दिए जाएंगे.

Xxxx – सीबीएसई ने इस बार कहा था कि छह पेपर में से अगर पांच में भी छात्र पास हो जाते हैं तो उन्हें पास माना जाएगा. ऐसे ही छात्रों के मार्कशीट पर XXXX का सिंबॉल लगाया गया है.

ER – सीबीएसई ने इस साल किसी भी छात्र के मार्कशीट पर फेल नहीं लिखा है. इसके बदले सीबीएसई ने मार्कशीट पर इसेंशियल रिअपियर लिखा है.

RW – आरडब्लू मतलब होता है रिजल्ट विथड्रावल. यानी किसी तकनीकी कारण से अगर रिजल्ट नहीं आए तो मार्कशीट पर आरडब्ल्यू लिखा आ जाएगा. इसके बाद छात्रों को अपील करना होता है.

RL – अगर आपके मार्कशीट पर आरएल लिखा है स तो निश्चिंत रहिए. आरएल का मतलब होता है रिजल्ट लेटर. इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दे रही है. इसलिए अगर छात्रों के मार्कशीट पर आरएल लिखा हो तो समझ जाइए कि रिजल्ट जल्द जारी होगा.

Also Read: CBSE 12th Result 2020 : बेटियों ने मारी बाजी, झारखंड का रिजल्ट 87 प्रतिशत, पिछली बार से पांच प्रतिशत बेहतर

Comp – अगर किसी विषय में तय नंबर आप पूरा नहीं ला पाते हैं तो मार्कशीट पर comp लिखा आता है, ऐसे में आपको दोबारा एग्जाम देना पड़ेगा. कम्पार्टमेन्ट के नंबर बाद में मुख्य मार्कशीट पर जुड़ता है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version