12th Exam Cancellation: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, सीएम Kejriwal ने फैसले का किया स्वागत तो Priyanka Gandhi ने कही ये बात
12th Exam Cancelled Reactions: कोरोना संकट के बीच CBSEकी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द हो गई है, इस बड़े और अहम फैसले पर कई हस्तियों के रिएक्शन सामने आए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बारहवीं बोर्ड परीक्षा पर अंतिम फैसला लेने के लिए बैठक बुलाई गई थी.
12th Exam Cancelled Reactions :कोरोना संकट के बीच CBSEकी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द हो गई है, इस बड़े और अहम फैसले पर कई हस्तियों के रिएक्शन सामने आए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बारहवीं बोर्ड परीक्षा पर अंतिम फैसला लेने के लिए बैठक बुलाई गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सीबीएसई के चेयरमैन आदि की मौजूदगी में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. व्यापक विचार-विमर्श के बाद, हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा, मुझे खुशी है कि 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. हम सभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित थे। यह एक बड़ी राहत है.’
I am glad 12th exams have been cancelled. All of us were very worried abt the health of our children. A big relief
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 1, 2021
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “12वीं के छात्रों को अपनी आवाज़ सुनाने के लिए मुबारकबाद. सभी अनिश्चितताओं और तनावों के बाद, आप आज आराम करना और जश्न मनाना डिज़र्व करते हैं. सभी के सुखद, स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”
Congratulations, students of class 12 for making your voices heard. After all the uncertainty and stress, you deserve to relax and celebrate today!
All the best for a happy, healthy and bright future ahead.#cbseboardexams— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 1, 2021
धर्मेंद्र प्रधान ने किया ये ट्विट
12वीं परीक्षा रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘मंत्रियों, राज्यों और छात्रों के परामर्श के बाद, पीएम मोदी ने आज युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य की सुरक्षा के लिए बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. यह एक अच्छा फैसला है और नई पीढ़ी के लिए एक बड़ा कदम.’
PM Modi has always been cognisant to the needs of our students and #ExamWarriors. The student-friendly decision by PM Shri @narendramodi of not conducting CBSE Class XII board exams amid the challenging times of the pandemic is a welcome relief for students, parents & teachers.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 1, 2021
पीयूष गोयल का ट्वीट
पीयूष गोयल लिखते हैं, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों और उनके परिवारों के हित में बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करके हमारी युवा पीढ़ी की भलाई और सुरक्षा से कोई समझौता न हो.
Thanking PM @NarendraModi ji for ensuring that there is no compromise on the well being and safety of our younger generation by cancelling the Class XII CBSE Board Exams in the interest of the students & their families.https://t.co/xxv5y2ugct pic.twitter.com/S8huKTTWxs
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 1, 2021
स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार. हमारे युवाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए छात्र हितैषी निर्णय से चिंतित माता-पिता और शिक्षकों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
Gratitude to PM @narendramodi Ji for the announcement of cancellation of CBSE Class XII Board Exams this year. The student-friendly decision, keeping health & safety of our youth paramount, will bring a great relief to anxious parents & teachers as well. https://t.co/DKymVMBlAQ
— Smriti Z Irani (@smritiirani) June 1, 2021
Posted By: Shaurya Punj